FEATUREDराष्ट्रीय

Dipawali Train Booking: नवरात्रि और दीपावली के लिए बुक होने लगी बर्थें, ट्रेनों में बढ़ रही वेटिंग

Dipawali Train Booking:

नवरात्रि और दीपावली के लिए बुक होने लगी बर्थें, ट्रेनों में बढ़ रही वेटिंग । आगामी नवरात्रि और दीपावली के त्योहारों के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड खुलते ही ट्रेनों में तेजी से सीटें बुक होने लगी हैं।

अगर नवरात्रि में मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जाना चाहते हैं और अभी तक ट्रेन में अपनी बर्थ रिजर्व नहीं कराई है, तो देरी न करें। 15 से 24 अक्टूबर तक ग्वालियर से जम्मू तक जाने वाली ट्रेनों के आरक्षित कोचों में सीट फुल होना शुरू हो गई हैं। सिर्फ तीन ट्रेनों में ही सीटें खाली हैं। इसमें मालवा एक्सप्रेस और अंडमान एक्सप्रेस में जगह मिल रही हैं। दीपावली के समय भी ट्रेनों में सीट खाली नहीं है।

अब त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है।

नवरात्रि की शुरूआत जहां 15 अक्टूबर से हो रही है, तो वहीं 24 अक्टूबर को दशहरा और 10 नवंबर को दीपावली है। श्रद्धालु नवरात्रि पर प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर भगवान के दर्शन करने जाते हैं। इसके चलते वैष्णो देवी, तिरुपति बालाजी, जगन्नाथ पुरी, मैहर, हिमाचल स्थित कांगड़ा देवी, ज्वाला देवी, नैना देवी की ओर जाने वाली ट्रेनों में अभी से बर्थें फुल हो गई हैं।

इसे भी पढ़ें-  SBI Festive Season Loan Offer: स्‍टेट बैंक ने ग्राहकों दी खुशखबरी, जनवरी 2024 तक नहीं लगेगी प्रोंसेसिंग फीस; SBI ने किया X पर एलान

इन तीर्थ स्थलों की ओर प्रमुख रूप से मालवा एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, पंजाब मेल, पठानकोट एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का संचालन होता है।

सबसे ज्यादा व्यस्त स्थिति वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेनों की हैं। यहां जाने वाले यात्रियों को दिल्ली से जम्मू जाने वाली ट्रेनों में भी कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रही है। दशहरा और दीपावली तक यही स्थिति बनी हुई हैं।

इसे भी पढ़ें-  Big Update indian railway श्रमिकों की समस्या को देखते कटनी व रीवा से रेलवे चलाएगा स्पेशल अनारक्षित ट्रेन, देखें टाइमटेबल

वहीं यात्रियों को एक दिन पहले तत्काल कोटे से ही अब कन्फर्म सीट मिलने की उम्मीद हैं, लेकिन अधिक मांग होने के कारण इक्का-दुक्का यात्रियों को ही कन्फर्म टिकट मिल सकेगा। ऐसी स्थिति में यात्रियों को सामान्य कोच या वेटिंग टिकट पर यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें-  CM Yogi Dream Project: विंध्य कॉरिडोर परिसर में पान-गुटखा खाने पर लगा प्रतिबंध, पकड़े जाने पर खैर नहीं