Katrina Kaushal-Vicky: मेरे फैशन पर पूछती है प्रश्न कि ये क्यों पहना है मेरी ‘फैशन पुलिस’ मेरी वाइफ
Katrina Kaushal-Vicky: मेरे फैशन पर पूछती है प्रश्न कि ये क्यों पहना है मेरी ‘फैशन पुलिस’ मेरी वाइफ बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी बी-टाउन की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों साथ में तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
दोनों की तस्वीरें उनके फैंस को बेहद पसंद आती हैं। विक्की और कटरीना दोनों का अलग-अलग फैशल सेंस है। दोनों को रेड कार्पेट पर अपने-अपने शानदार फैशन सेंस के साथ देखा जाता है। हालांकि, हाल ही में एक खास बातचीत के दौरान विक्की कौशल ने इस बात का खुलासा किया है कि कटरीना उनके लिए फैशन पुलिस का किरदार निभाती हैं।
कटरीना करती हैं विक्की के फैशन पर सवाल
विक्की कौशल के मुताबिक, उनके परिवार में कटरीना फैशन पुलिस का रोल निभाती हैं। कटरीना अक्सर पहनावे को लेकर उनसे सवाल पूछती रहती हैं, जैसे आपने क्या पहना है, ये क्यों पहना है। वहीं, जब कपड़ों की बात आती है तो विक्की की अलमारी में ज्यादा कपड़े नहीं होते, वह चार शर्ट, चार टी-शर्ट और चार जोड़ी डेनिम तक ही रखते हैं। विक्की ने बताया कि उनके फैशन को देखते हुए कटरीना ने उनके फैशन को बदलने की कोशिश ही छोड़ दी।
शादी को बताया सबसे खुशी का दिन
अपने रिश्ते को सालों तक मीडिया से छुपाए रखने के बाद इस कपल ने साल 2021 में शादी रचा ली। एक इंटरव्यू के दौरान विक्की ने अपनी शादी के तीन दिनों को अपने जीवन के सबसे खुशी के दिन बताया। उन्होंने कहा, ‘मेरी शादी के तीन दिन मेरे जीवन के सबसे खुशी के दिन थे।’ इसके साथ ही विक्की ने बताया, जब मैंने अपना पहला ऑडिशन क्रैक किया था और अपनी मां को यह बताया तो उन्होंने खुशी से डांस करना शुरू कर दिया था। ऐसे कई पल हैं। फिल्म के सेट पर भी कई बार ऐसे पल होते हैं जब लगता है कि कुछ खास हुआ है। ये सभी पल बहुत खास होते हैं।’
जल्द ही इस फिल्म में दिखाई देंगे विक्की
वहीं दोनों के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो विक्की कौशल आखिरी बार फिल्म ‘जरा हटके’ में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस सारा अली खान नजर आई थीं। जल्द ही वह मानुषी छिल्लर के साथ ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 22 सितबंर को रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पास मेघना गुलजार की ‘सैम बहादुर’ भी है। वहीं कटरीना ‘टाइगर 3’ और विजय सेतुपति के साथ ‘मैरी क्रिसमस’ में नजर आएंगी।