सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक के खिलाफ ग्रामीणों की भूख हड़ताल
कटनी। आज र्गाम पंचायत कुआं जनपत पंचायत बडवारा जिला कटनी में भृष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष समिति कुआ बस स्टेंड मनोरंजन भवन मे कृमिक भूख हडताल आज दिनांक 18 सितंबर से सुबह 10 बजे से सरपंच /सचिव /रोजगार सहायक के खिलाफ जांच की मांग को लेकर शुरू की गई है। साथ ही चेतावनी दी कि कार्यवाही न होने तक जन आंदोलन जारी रहेगा ।