katniमध्यप्रदेश

Crime News असम से पांच लाख रुपए लेकर भागा बदमाश गिरफ्तार

Crime News।

असम से फरार हुए एक आरोपी को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर चोरी के साढ़े चार लाख रुपए के साथ रविवार को गिरफ्तार किया गया। रेल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी असम का ही रहने वाला है।

रेल एसपी शिमाला प्रसाद को मुम्बई पुलिस से सूचना मिली कि असम निवासी आरोपी श्याम सुंदर चौहान पांच लाख रुपए लेकर फरार हुआ है। वह ट्रेन से जबलपुर होकर असम जाने वाला है। थाना प्रभारी शशि धुर्वे की टीम ने ट्रेनों में जांच की। जबलपुर स्टेशन पर आरोपी को पकड़ा गया। उसके पास 4 लाख 79 हजार रुपए मिले।

डेयरी का पैसा लेकर हुआ था फरार

थाना प्रभारी धुर्वे ने बताया कि आरोपी असम में डेयरी मालिक के यहां काम करता था। मालिक ने उसे रुपए बैंक में जमा करने के लिए दिए थे। आरोपी बैंक में पैसे न जमा कर वहां से फरार हो गया। आरोपी के मोबाइल नंबर के आधार पर उसके जबलपुर में होने का पता चला। उसने बताया कि 6 हजार रुपए भोजन में खर्च कर दिए हैं।

इसे भी पढ़ें-  मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विधानसभावार टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन