gaya ji जय शिव संस्था माधव नगर का स्तुत्य कार्य, कराया जाएगा दिवंगतों का निशुल्क निःस्वार्थ गयाजी में पिंडदान
कटनी। मानव सेवा ही जय शिव सेवा है। गया gaya ji तीर्थ में पिंडदान के लिए सिंधी समाज को यह सेवा निशुल्क निःस्वार्थ दी जा रही है। जय शिव संस्था माधव नगर कटनी द्वारा आपके परिवार से किसी भी दिवंगत सदस्य का गया जी में पिंडदान नहीं किया गया है तो वह पिंडदान संस्था द्वारा गया जी में निःशुल्क निस्वार्थ किया जा रहा है। आप अपने पूर्वजों का पूरा नाम और सरनेम और अपना गोत्र फॉर्म में लिख कर दे सकते हैं।
इसके लिये फार्म लाना अनिवार्य है, साथ में अपना आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपना एड्रेस जरूरी है। जय शिव संस्था माधव नगर की ओर से कहा गया है कि शोकाकुल परिवार किसी प्रकार की कोई भी राशि या शुल्क किसी को न दें। जरूरी जानकारी सनी वाधवानी- 9907003303 एम.एन.टूर्स एन्ड ट्रेवल्स आशीष किराना के सामने मैन बाज़ार माधव नगर, रामचंद मोटवानी,9827606234 जय शिव पान पैलेस हरे माधव चौक, समाजसेवी सुनील तालुज 9827633145 गुरुनानक किराने के पास संत कंवर राम वार्ड से फॉर्म भरने की तारीख (16-9-2023) से अंतिम तारीख,30-9-2023 तक आवश्यक रूप से जमा करा दें।