दर्दनाक घटना: ट्रेन के सामने कूदकर वृद्ध ने दी जान, शव के ऊपर से गुजरती रहीं ट्रेनें
कटनी। मुड़वारा रेलवे स्टेशन के दमोह एंड पर एक वृद्ध ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। वृद्ध के आत्महत्या किए जाने के बाद काफी देर तक शव ट्रैक पर पड़ा रहा और उसके ऊपर से ट्रेनें धड़ाधड़ निकलती रहीं।
रेलवे से मेमो मिलने के बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार रविवार दोपहर लगभग 12 बजे मदन मोहन चौबे वार्ड निवासी 65 वर्षीय बिंदेश्वरी प्रसाद पिता राम लखन यादव द्वारा मुड़वारा स्टेशन के दमोह एंड पर मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि लगभग दो घंटे तक शव पड़ा रहा। शव के ऊपर से ट्रेनें निकलती रहीं लेकिन रेलवे प्रबंधन, आरपीएफ व जीआरपी ने समय पर ध्यान नहीं दिया। जीआरपी के उपनिरीक्षक पीके सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी 12:15 की बताई जा रही है। दोपहर में पौने एक बजे मेमो मिलने पर तत्काल टीम को रवाना किया गया। लगभग डेढ़ बजे शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए भेजा गया। शव के ऊपर से मालगाड़ी ट्रेनें भी निकलती रहीं। बताया जा रहा है कि दो से तीन ट्रेनें शव के ऊपर से निकल गई।