महापौर के सख्त निर्देश: मंदिरों व गणेश प्रतिमा पंडाल के आसपास साफ-सफाई प्रकाश व्यवस्था गड़बड़ हुई तो खैर नहीं
कटनी। बुद्धि विनायक रिद्धि सिद्धि के दाता प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश के दस दिवसीय गणेशोत्सव पर नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा शहर में भगवान श्री गणेश के मंदिर एवं प्रतिमा स्थल पंडाल के आसपास विशेष साफ सफाई समुचित प्रकाश व्यवस्था के लिए नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा शहर के गणेश चौक में गणेश मंदिर के आसपास विशेष साफ सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था शुद्ध पेयजल के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए इसके अलावा शहर के विभिन्न मंदिर एवं पंडालों के आसपास साफ सफाई के लिए निर्देशित किया गया है।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगर की धर्म प्रेमी जनता को गणेश उत्सव पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं