katniLatest

शासकीय स्वर्णकार पुत्री शाला में 23 लाख 55 हजार की लागत से होगा 4 अतिरिक्त कमरों का निर्माण

  • शासकीय स्वर्णकार पुत्री शाला में 23 लाख 55 हजार की लागत से होगा 4 अतिरिक्त कमरों का निर्माण
  • महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने वरिष्ठ नागरिक लोटनप्रसाद स्वर्णकार से कराया भूमि पूजन

कटनी। नगर पालिक निगम क्षेत्र के गणेश प्रसाद मसुरहा वार्ड स्थित शासकीय स्वर्णकार पुत्री शाला में महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने आज 17 सितम्बर को वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन वार्ड पार्षद शीला सोनी की मौजूदगी में वरिष्ठ नागरिक लोटन प्रसाद स्वर्णकार से 4 अतिरिक्त कक्षों के निर्माण कार्य का विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कराया। शाला में 4 कमरे करीब 23 लाख 55 हजार की लागत से निर्मित किये जायेगे।

इसे भी पढ़ें-  Pitru Paksha 2023 पितृपक्ष पूर्वजों को समर्पित पक्ष, पिंडदान, श्राद्ध और तर्पण करने से पूर्वज प्रसन्न होते हैं, जानिए श्राद्ध तिथियां

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य डाॅ. रमेश सोनी, सिब्बू साहू, वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन, सीमा श्रीवास्तव, शकुंतला सोनी, संदीप गुड्डू यादव, शीला सोनी, अज्जू सोनी, पूर्व पार्षद मनोज गुप्ता एवं लोटन प्रसाद सोनी, चिंतामणि प्यासी, रामगोपाल उर्फ बाबा बरसैंया, सुनील उर्फ फग्गू, एडवोकेट वैभवराम त्रिपाठी, ललित सोनी, दिनेश दुबे, दीपक सोनी, अरूण नामदेव, सुनील गौतम, जय अज्जू सोनी, ओमप्रकाश सोनी, जगदीश सेठ सोनी, नितिन गौतम, मोनू चौदहा, दीपक गौतम, राज सोनी, मुकेश सोनी, अभिषेक सोनी, राकेश सेन, रामस्वरूप सोनी, आकाश ताम्रकार एवं वार्ड के नागरिकगण की उपस्थिति रहीं।

इसे भी पढ़ें-  Pankja Munde Attact On BJP: 'मुझे टिकट ना देना होगी सबसे बड़ी भूल', BJP नेता पंकजा मुंडे ने दी ये चेतावनी