BJP महाकुंभ में 10 लाख भाजपा कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य, PM मोदी करेंगे सम्बोधित
PM Modi in MP
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के अवसर पर भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन।
- महाकुंभ में 10 लाख भाजपा कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।
- बूथ कमेटी के कार्यकर्ता ही कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
MP Election 2023: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ को भोपाल में संबोधित करेंगे। इस महाकुंभ में 10 लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।
भाजपा कार्यालय में समीक्षा बैठक
इसी लक्ष्य को लेकर तैयारियों में जुटे भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में समीक्षा की। उन्होंने भोपाल में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में आने वाले चिन्हित कार्यकर्ताओं के लिए कार्यक्रम की सामग्री और प्रवेशिका वितरित की। बैठक में भाजपा के प्रत्येक संगठनात्मक जिले से दो पदाधिकारी शामिल हुए।
जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं को ऐसे मिलेगा प्रवेश
जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं को प्रस्तावित नामों के आधार पर ही प्रवेशिका दी जाएगी और बिना प्रवेशिका के कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। बताया गया कि बूथ कमेटी के कार्यकर्ता ही कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इस दौरान प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जेपी एस राठौर उपस्थित थे।
पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ पर आयोजित किए कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर प्रचार- प्रसार किया। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सभी जिला केंद्रों पर एकत्रित होकर पीएम विश्वकर्मा योजना के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के उदबोधन को लाइव सुना।
प्रत्येक जिले में एलईडी लगाई गई
इसके लिए प्रत्येक जिले में एलईडी लगाई गई थी, जहां पिछडा वर्ग मोर्चा कार्यकर्ता एकत्रीकरण हुए। अब सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा बूथ स्तर तक योजना का प्रचार प्रसार करेगा। इधर, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पवई के कलेही मंदिर परिसर में पौधारोपण कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना की।