katniमध्यप्रदेश

Kheti Kisani: किसान को मिला उपज का बकाया भुगतान तो श्रमिकों को मिली मजदूरी

Kheti Kisani: किसान को मिला उपज का बकाया भुगतान तो श्रमिकों को मिली मजदूरी शिकायत चाहे मजदूरी भुगतान से संबंधित हो या बिलों के भुगतान से, कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद उन तक पहुंचने वाली हर समस्या के तत्काल निराकरण को लेकर प्रयासरत रहते हैं और इसी का परिणाम है कि समस्याओं और शिकायतों के समय पर निदान होने से जनता का जिला प्रशासन पर विश्वास लगातार बढ़ रहा है।

भुगतान न मिलने की शिकायत लेकर पहुंचा किसान

कृषक राधेश्याम राजपूत ग्राम बिचपुरी खेड़ा पोस्ट अधियापुर तहसील जसवंतनगर जिला इटावा उत्तरप्रदेश ने आलू क्रेता फर्म कौशल्या ट्रेडिंग कंपनी द्वारा खरीदे गई कृषि उपज 483 बोरी आलू का भुगतान न किए जाने संबधी शिकायत विगत दिनों कलेक्टर श्री प्रसाद से की थी। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने सचिव कृषि उपज मंडी समिति को प्रकरण की जांच कर भुगतान संबंधी कार्यवाही कराए जाने निर्देश दिए थे। निर्देश के परिपालन में सचिव कृषि उपज मंडी समिति कटनी द्वारा क्रेता फर्म को निर्देश जारी कर बकाया राशि का भुगतान कराया गया और भुगतान संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत किए गए।

मजदूरी भुगतान संबंधी शिकायत की कराई गई जांच

विगत दिनों एक समाचार पत्र द्वारा ग्राम पंचायत देवरी में मनरेगा योजना अंतर्गत छपहा नदी का गहरीकरण कराए जाने के उपरांत कुछ मजदूरों का मजदूरी का भुगतान पिछले 7 माह से न होने संबंधी खबर प्रकाशित की गई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसकी जांच कराकर कार्यवाही करने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत बहोरीबंद को दिए गए। निर्देश के परिपालन में सीईओ जनपद पंचायत बहोरीबंद द्वारा उक्त समाचार के आधार पर सेक्टर उपयंत्री को जांच अधिकारी नियुक्त कर इस प्रकरण की जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि शिकायत में जिन लोगों के नाम का उल्लेख है वे सभी उक्त ग्राम पंचायत के पंचगण है। जिनके द्वारा नदी गहरीकरण में कोई कार्य नहीं किया गया। जांच दौरान जिन अन्य श्रमिकों रमेश, कुसुम, रोशनी, कोदू, दयाराम, विनोद, विजय और रामकली के द्वारा कार्य किए गए थे और उन्हें मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ था , उनके कार्य का भुगतान एफटीओ के माध्यम से बैंक खाते में किया गया है।

इसे भी पढ़ें-  Ayushman Card पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की पहल कर शिविर आयोजित करानें वाला कटनी प्रदेश का पहला जिला, 27 को शिविर

निधि उपस्थित थे।