Good News For Student: कटनी कलेक्टर ने तैयार की बारहवीं के विद्यार्थीयों के लिए बुकलेट, जानिए इसमें क्या है खास
Good News For Student: कटनी कलेक्टर ने तैयार की बारहवीं के विद्यार्थीयों के लिए बुकलेट, जानिए इसमें क्या है खास जिले में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में सुधार लाने के लिए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा विशेष प्रयास करते हुए निरंतर नवाचार किए जा रहे हैं। जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।
प्रदेश में इस प्रकार का नवाचार करने वाला कटनी पहला जिला
मासिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित करने के नवाचार के सार्थक परिणाम सामने आने के बाद अब कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिले के शासकीय शालाओं की कक्षा 12वी के विद्यार्थियों के लिए विषय आधारित चयनित उपयोगी पाठ्य सामग्री की एक बुकलेट का प्रकाशन कराया जा रहा है।
परीक्षा परिणामों में सुधार लाने के लिए कलेक्टर का एक और नवाचार
जिसमें जिले के विषय विशेषज्ञों द्वारा पूर्व की परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों और संभावित प्रश्नों के आधार पर तैयार कर उनके श्रेष्ठ उत्तरों को सम्मिलित किया गया है। उल्लेखनीय है कि मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में सुधार लाने के लिए इस प्रकार के नवाचार करने वाला कटनी प्रदेश का पहला और एकमात्र जिला है।
खराब परिणामों की समीक्षा से निकला नवाचार का रास्ता
उल्लेखनीय है की शैक्षणिक सत्र 2022-23 में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में जिले के खराब परिणामों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसकी गहन समीक्षा की गई और परीक्षा परिणामों में सुधार के लिए शिक्षाविदों से सुझाव लिए गए। गहन मंथन उपरांत परीक्षा परिणामों में सुधार के लिए मासिक मूल्यांकन परीक्षा के नवाचार का रास्ता निकाला गया। जिसे नवीन शिक्षण सत्र शुरू होने के साथ ही जुलाई माह से इस नवाचार को क्रियान्वित किया गया।
सार्थक परिणाम से बढ़ा उत्साह, एक और नवाचार का हुआ सृजन
जुलाई और अगस्त माह के मासिक मूल्यांकन परीक्षा के आयोजन और उसके उपरांत कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उक्त परीक्षा के परिणामों की सतत समीक्षा की गई। समीक्षा में मूल्यांकन परीक्षा के सार्थक परिणाम सामने आने और विषय आधारित प्रश्नों के उत्तरों को लेकर एकरूपता की आवश्यकता सामने आने पर एक और नवाचार का सृजन हुआ। जिसमें कलेक्टर श्री प्रसाद ने कक्षा 12वी के सभी विषयों के चयनित प्रश्नों और अभ्यासों को सम्मिलित कर उनके श्रेष्ठ उत्तर समाहित कर जिले की सभी शासकीय शालाओं के कक्षा बारहवीं के प्रत्येक विद्यार्थियों के लिए बुकलेट प्रकाशित करने का निर्णय लिया। साथ ही अंग्रेजी सहित कुछ अन्य जटिल विषयों को सरलता से विद्यार्थियों को समझाने के लिए वीडियो क्लिप बनवाया जाना भी तय किया गया।