Ladli Behna Yojna: कटनी जिले के लगभग 75 हजार से अधिक परिवारों को मिलेगा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का लाभ
Ladli Behna Yojna:
कटनी जिले के लगभग 75 हजार से अधिक परिवारों को मिलेगा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का लाभ मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने आज भोपाल के कुशा भाऊ ठाकरे सभागार से महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का शुभारंभ किया।इस योजना से कटनी जिले के लगभग 75हजार 606परिवार लाभांवित होंगे। जिसमें करीब 70हजार से अधिक वे परिवार शामिल हैं ,जो प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण में आवास प्लस एप पोर्टल पर पंजीकृत हैं और जिनके आवेदन भारत सरकार के एम आई एस पोर्टल पर स्वतरू रिजेक्ट हो गये हैं। साथ ही इसमें 4,625 डुप्लीकेट जाब कार्ड और 981 आवास प्लस में दर्ज अपूर्ण पंजीयन वाले 981 परिवार शामिल हैं।
ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री श्री चौहान के भोपाल से संबोधन के प्रसारण को गांव-गांव में देखा और सुना गया। इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे। मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना में विभिन्न आवास योजना में आवास सुविधा का लाभ मिलने से छूट गए परिवारों को अपना आवास मिलेगा।
आवेदन की तिथि
राज्य शासन ने योजना के हितग्राहियों के चयन करने संबंधी निर्देश जारी कर दिए हैं। हितग्राहियों से 17 सितंबर से 5 अक्टूबर 2023 तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।
पात्रता की शर्तें
प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के आवास प्लस एप, पोर्टल पर पंजीकृत परिवार, जो भारत सरकार के एम आई एस पोर्टल पर स्वतरू रिजेक्ट हुए हैं। वे सभी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के लिए पात्र होंगे। इसके अलावा वे परिवार जो जनगणना 2011 एवं आवास प्लस की सूची में शामिल नहीं हो पाये हैं तथा उन्हें केन्द्र या राज्य की किसी भी आवास योजना का लाभ नहीं मिला है ।वे इस योजना के तहत पात्र होंगे।
जिनके पास पक्की छत वाला मकान नहीं होगा और कच्चा मकान दो से अधिक कमरे वाला नहीं होगा ।साथ ही मासिक आय बारह हजार रुपए से अधिक नहीं होने और उनके पास चौपहिया वाहन नहीं होने और परिवार में कोई शासकीय सेवा में या आयकर दाता नहीं होना चाहिए। सिंचित भूमि 2.5एकड तथा असिंचित कृषि भूमि 5एकड से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन कैसे करें
ग्राम पंचायत में आवास के लिए फार्म उपलब्ध कराए गए हैं। उसे भर कर पंचायत में हीं जमा कर पावती प्राप्त की जा सकेगी । फार्म के साथ आधार नंबर, जाब कार्ड( अगर उपलब्ध है ),और लाडली बहना का पंजीयन क्रमांक (केवल लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के लिए) जिसकी स्व हस्ताक्षरित प्रमाणित प्रति आवश्यक है।