FEATUREDLatestमध्यप्रदेश

Delhi to Mumbai 8 lane Express Way मध्यप्रदेश के 244 किलोमीटर हिस्से के 8 लेन एक्सप्रेस-वे से निकलने पर रह जाएंगे हैरान

Delhi to Mumbai 8 lane Express Way नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया के एक्सप्रेस-वे एनई-4 की दिल्ली से मुंबई तक की कुल दूरी 1380 किलोमीटर है। इसमें मप्र के 244.5 किलोमीटर के हिस्से में रतलाम जिले में 90, झाबुआ जिले में 50.95 व मंदसौर में 102 किमी लंबा हिस्सा है।Express Way: एक्सप्रेस-वे के आरंभ होने से झाबुआ के टिमरवानी से रतलाम, मंदसौर होकर दिल्ली तक जा सकेंगे वाहन।

दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे के मप्र के हिस्से में वाहनों का आवागमन 20 सितंबर से अधिकृत रूप से शुरू हो जाएगा। प्रदेश के रतलाम, मंदसौर व झाबुआ जिले से गुजरने वाले एक्सप्रेस वे पर पहले दिन से ही टोल-टैक्स लगेगा।

मुंबई से दिल्ली के सफर में 12 से 13 घंटे

इसे भी पढ़ें-  PM Modi Bhopal Visit: जंबूरी मैदान पहुंचे पीएम मोदी, भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ को करेंगे संबोधित

एक्सप्रेस-वे से मुंबई से दिल्ली के सफर में 12 से 13 घंटे लगेंगे। अभी करीब 22 घंटे लग जाते हैं। खास बात यह है कि रतलाम से मुंबई या दिल्ली के लिए समान रूप से छह से सात घंटे का समय लगेगा। 120 किमी की स्पीड से वाहन इस एक्सप्रेस वे पर चलेंगे और टू-व्हीलर को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इससे ज्यादा की स्पीड पर चालान कटेगा। स्पीड पर नियंत्रण के लिए पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें-  Congress की सरकार बनते ही BJP सरकार की योजनाओं को बंद कर देंगे: कमलनाथ

इस तरह तय होगा टोल

एक्सप्रेस-वे पर टोल दर लागत पर आधारित होगी। जिस खंड में पुल-पुलियाए व इंटरचेंज ज्यादा होंगे वहां टोल ज्यादा लगेगा। दौसा वाले हिस्से के मान से कार व हल्के वाहनों के लिए टोल 2.20 रुपये से 2.25 रुपये प्रति किलोमीटर तक की दर हो सकती है। बड़े यात्री वाहन, ट्रक के लिए यह 7 से 7.35 रुपये तक होने की संभावना है। विभागीय स्तर पर दरों की जानकारी भी सार्वजनिक सूचना के जरिये दी जाएगी।

सबसे ज्यादा फायदा रतलाम को

इसे भी पढ़ें-  Katni Crime मकान में सेंध लगाकर लाखों की चोरी का पर्दाफाश, सवा लाख के जेवर व 75 हजार नगद सहित तीन गिरफ्तार

एक्सप्रेस वे पर दिल्ली व मुंबई के मध्य रतलाम के होने से इसका सर्वाधिक लाभ मिलेगा। खास बात यह है कि रतलाम से धामनोद के समीप होकर व जावरा के भूतेड़ा के समीप इंटरचेंज होने से दो स्थानों से वाहनों की एक्सप्रेस वे पर आवाजाही हो सकेगी। इससे बांंसवाड़ा, उज्जैन, आगर, इंदौर से आने वाले वाहन भी रतलाम या जावरा होकर ही निकलेंगे। रतलाम में बनने वाले मेगा इंडस्ट्रियल पार्क को भी एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा। इससे व्यापारिक व आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी।