Latest

यूथ कटनी के युवा महोत्सव में कार्यक्रमों की श्रृंखला अनवरत जारी

कटनी। यूथ कटनी नगर की अग्रणी समाज सेवी संस्था युवाओं की प्रतिभा निखारने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं की श्रृंखला लगातार आयोजित कर रही है इसी कार्यक्रम में युवाओं में उद्यमिता विकसित करने हेतु स्टार्टअप प्रतियोगिता विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता एवं राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय बार्ड्सले इंग्लिश मीडियम स्कूल में किया गया।

संस्था की संचालक एवं समाजसेवी श्रीमती अनु शशांक श्रीवास्तव ने बताया इस कार्यक्रम में पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव कार्यक्रम अध्यक्ष रहे एवं प्राचार्य अतुल अब्राहम मुख्य अतिथि रहे। विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बार्ड्सले स्कूल के ग्रुप में पार्थ आसवानी मयंक कश्यप अरमान बरसिया सिद्धांत चक्रवर्ती एवं गिरिराज साहू को प्राप्त हुआ।

द्वितीय स्थान डीपीएस विद्यालय के नमन बजाज और नील पटेल को प्राप्त हुआ तृतीय स्थान पर बैट्स्ले विद्यालय के समूह में शामिल महिमा कुशराम आफशा अहमद कल्याणी दीक्षित सानिया खातून एवं भूमि जब को प्राप्त हुआ।

इसे भी पढ़ें-  Ind Vs Aus Indore One Day भारत की बहुत बड़ी जीत, 99 रन से हराया आस्ट्रेलिया को, श्रंखला जीती

स्टार्ट अप अप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अकेला दिव्या द्वितीय स्थान रिद्धि जैन दिव्यंका सिंह एवं अक्षम मुमताज को प्राप्त हुआ तृतीय स्थान पूर्वी तिवारी सौम्या गर्ग प्राची सिंधी आशी परोहा और आयुष चावला ने प्राप्त किया।

राखी प्रतियोगिता में हिस्सा बार्ड्सले विद्यालय की पीहू रजक को प्रथम स्थान रश्मि वाधवानी को द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान नंदिनी खेड़िया डीपीएस स्कूल को प्राप्त हुआ विशेष पुरस्कार प्रथा सराओगी डीपीएस स्कूल को प्राप्त हुआ।

इसे भी पढ़ें-  Kotwar News MP : CM शिवराज ने कोटवार समुदाय के लिए की बड़ी घोषणाएं, अब हर साल इतना बढ़ेगा मानदेय

विज्ञान प्रतियोगिता में श्रीमती पूजा कोटक श्रीमती हर्षा कृपलानी श्रीमती जानवी नानकानी श्रीमती आकांक्षा बरसिया निर्णायक रही। स्टार्टअप प्रतियोगिता में श्री अवि श्रीवास्तव श्री विपुल जैन श्री मृदुल पटेल एवं श्री अक्षत श्रीवास्तव ने निर्णायक की सराहनीय भूमिका अदा की।

राखी प्रतियोगिता में श्रीमती रश्मि बघेल श्रीमती अनामिका श्रीवास्तव श्रीमती वाणी गट्टानी एवं श्रीमती सर्जन कांदेले निर्णायक रही । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना पुरवार एवं श्रीमती शालिनी सोनी ने किया।

इस कार्यक्रम के आयोजक ग्रुप में श्रीमती शोभना खंपारिया श्रीमती शिप्रा अग्रवाल श्रीमती नीलम अरोड़ा श्रीमती ज्योति जैन एवं श्रीमती संजना गुप्ता रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती वंदना गिलानी श्रीमती स्नेह लता सोनी श्रीमती अनीता वैश्य श्रीमती शोभा अग्रवाल श्रीमती नीतू गुप्ता श्रीमती योग्यता त्रिसुलिया श्रीमती निकिता कोटक श्रीमती प्रिया श्रीवास्तव श्रीमती हेमा बगड़िया श्रीमती अनीता जेसवानी श्रीमती संगीता मेघानी श्रीमती अनुभव खमरिया श्रीमती शिल्पी गुप्ता श्रीमती सारिका त्रिसोलिया श्रीमती अनामिका श्रीवास्तव श्रीमती संध्या जैन श्रीमती मोहिनी सोनी श्रीमती सपना जैन श्रीमती राशि श्रीमती टीना शिवहरे श्रीमती श्रीमती पूनम गुप्ता श्रीमती वंदना सोनी श्रीमती मंजुला गुप्ता श्रीमती ममता कारदा प्रियंका गुप्ता श्रीमती रश्मि सोनी श्रीमती शोभा राय श्रीमती शांभवी श्रीवास्तव का सहयोग सराहनी रहा। श्रीमती दीपाली गुप्ता द्वारा स्कूल के प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।

इसे भी पढ़ें-  Katni Crime मकान में सेंध लगाकर लाखों की चोरी का पर्दाफाश, सवा लाख के जेवर व 75 हजार नगद सहित तीन गिरफ्तार