Vishwakarma Yojna: योजना लॉन्च करने से पहले विश्वकर्माओं से मिले पीएम मोदी, अपने 73वें जन्मदिन पर दी सौगात
Vishwakarma Scheme:
योजना लॉन्च करने से पहले विश्वकर्माओं से मिले पीएम मोदी, अपने 73वें जन्मदिन पर दी सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 73वें जन्मदिन के मौके पर देश को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने इस खास मौके पर विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को लॉन्च किया, जिसका सीधा लाभ देश के जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लोगों को मिलेगा।इस योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए। इस योजना के पात्र राजमिस्त्री, लोहार, ताला बनाने वाले, दर्जी, धोबी, सोनार, अस्त्रकार, मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाले, मोची, फिशिंग नेट निर्माता, गुड़िया और खिलौना निर्माता, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला, नाव निर्माता, पत्थर तराशने वाले, मालाकार और नाई भी शामिल हैं।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के सफल आवेदक को ट्रेनिंग सेशन दिया जाएगा और ये रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने में मदद करेगा। वहीं, जो लोग ट्रेनिंग ले लेंगे, उन्हें अर्ध-कुशल मजदूरी के बराबर वित्तीय सहायता देने का प्रावधान इस योजना में शामिल किया गया है।