LatestSportsक्रिकेटराष्ट्रीय

Cricket Breaking एशियाकप फ़ाइनल में मात्र 50 रन बना कर आउट हुई श्रीलंका, भारत ने की गजब की बॉलिंग

Cricket Breaking किसी फ़ाइनल मैच में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड बना कर श्रीलंका ने एशियाकप में मात्र 50 रन बनाए। पूरी टीम आउट हो गई। भारत ने श्री लंका पर जमकर चढ़ाई कर दी।

भारत ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 50 रनों पर ऑलआउट कर दिया है। भारतीय टीम को जीत के लिए 51 रन का टारगेट मिला है।

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

इसे भी पढ़ें-  BJP Candidate List 79 प्रत्याशियों की घोषणा जिनमें हारी हुई 76 सीट, सिर्फ तीन सिटिंग MLA के कटे टिकट! काफी पेचीदा है भाजपाई रणनीति

भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑलआउट कर दिया।

मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए, जबकि हार्दिक पंड्या को 3 विकेट मिले। एक सफलता जसप्रीत बुमराह के हिस्से आई।

पावरप्ले: श्रीलंकाई पारी लड़खड़ाई
पावरप्ले में श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा गई। टीम ने 10 ओवर में 33 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। सिराज ने 5 और बुमराह ने एक विकेट लिया। आलम यह था कि टीम का कोई भी बैटर डबल डिजिट में नहीं पहुंच पाया।

इसे भी पढ़ें-  जन आक्रोश यात्रा से एकता दिखाने कांग्रेस की कोशिश, भाजपा सरकार पर हमला

सिराज ने चामिंडा वास के रिकॉर्ड की बराबरी की
मोहम्मद सिराज ने वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 5 विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सिराज ने 5 विकेट के लिए 16 गेंदें ली। श्रीलंका के चामिंडा वास ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदों पर ही 5 विकेट लिए थे।

इसे भी पढ़ें-  बरही में हुई बड़ी वारदात, दिनदहाड़े उड़ा ले गए चोर लाखों रुपए

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान),​​​​​ पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, दुशन हेमंथ, मथीश पथिराना और कसुन रजिथा।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज