Katni Breaking मकान से 5 लाख की चोरी, अलमारी का लॉकर तोड़कर नगदी व सोने के जेवर पार
katni Breaking माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत समदड़िया सिटी में एक सूने मकान में चोरों ने सेंध लगा कर चोरी की। जानकारी में बताया जा रहा है कि समदड़िया सिटी निवाशी वंदित सिंघई अपने परिवार के साथ शहर से बाहर तीन दिन पहले गए हुए थे कल रात जब वह अपने घर लौटे तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था व दोनों कमरों की अलमारी के लॉकर टूटे पड़े हुए थे।
घटना की जानकारी तुरंत माधब नगर थाने में दी गयी जिसके बाद पुलिस ने एक्शन में आते हुए प्राम्भिक जांच में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदेही को हिरासत में भी लिया है फरियादी वंदित सिंघई ने बताया कि घर की अलमारी में सोने के जेवरात जिनमे चेन मंगलसूत्र अंगूठी व नगद 50 हजार रुपये रखे हुए थे जो सभी चोरी हो गया है लगभग 5 लाख की चोरी होना बताया गया है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
You must be logged in to post a comment.