katniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Rail IRCTC Breaking रतलाम मंडल में भारी बारिश के चलते कुछ गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित, एक गाड़ी शार्ट टर्मिनेट तथा 02 गाड़ियां निरस्त

Rail IRCTC Breaking पश्चिम रेल के रतलाम मण्डल में भारी वर्षा के चलते ट्रैक पर जल भराव होने के कारण संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये एहतियात के तौर पर कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है ।

प्रभावित गाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है

निरस्त गाड़ियां

1) दिनांक 16.09.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस – गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

2) दिनांक 17.09.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12995 बांद्रा टर्मिनस – अजमेर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां

1) दिनांक 16.09.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 04711 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन निर्धारित मार्ग की बजाय वाया नागदा – रतलाम – चित्तौड़गढ़ – उदयपुर – अहमदाबाद से होकर बांद्रा टर्मिनस पहुंच रही है।

2) दिनांक 16.09.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19167 अजमेर – वाराणसी सिटी ट्रेन निर्धारित मार्ग की बजाय वाया वड़ोदरा – सूरत – जलगाँव – खंडवा – इटारसी – भोपाल – बीना से होकर गंतव्य को पहुंच रही है।

इसे भी पढ़ें-  Katni Crime मकान में सेंध लगाकर लाखों की चोरी का पर्दाफाश, सवा लाख के जेवर व 75 हजार नगद सहित तीन गिरफ्तार

3) दिनांक 17.09.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद एक्सप्रेस – गोरखपुर निर्धारित मार्ग की बजाय वाया वड़ोदरा – सूरत – जलगाँव – खंडवा – इटारसी – भोपाल से होकर गंतव्य को जायेगी।

4) दिनांक 16.09.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12937 गाँधीधाम जंक्शन – हावड़ा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग की बजाय वाया वड़ोदरा – सूरत – जलगाँव – भुसावल – खंडवा – इटारसी – संतहिरदाराम नगर – नागदा से होकर हावड़ा पहुंच रही है।

5) दिनांक 16.09.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12284 निजामुद्दीन – एरणाकुलम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग की बजाय वाया नागदा – भोपाल – इटारसी – खंडवा – जलगाँव – कल्याण – पनवेल से होकर गंतव्य को पहुंचेगी।

6) दिनांक 16.09.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग की बजाय वाया नागदा – भोपाल – इटारसी – खंडवा – जलगाँव – सूरत – मुंबई सेंट्रल से होकर गंतव्य को पहुंचेगी।

7) दिनांक 16.09.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12926 अमृतसर – मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग की बजाय वाया नागदा – भोपाल – इटारसी – खंडवा – जलगाँव – सूरत – मुंबई सेंट्रल से होकर गंतव्य को पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें-  निगमाध्यक्ष मनीष पाठक के चुनाव को लेकर लगी याचिका खारिज

8) दिनांक 16.09.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12954 निजामुद्दीन – मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग की बजाय वाया नागदा – भोपाल – इटारसी – खंडवा – जलगाँव – सूरत – मुंबई सेंट्रल से होकर गंतव्य को पहुंचेगी।

9) दिनांक 16.09.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19310 इंदौर – गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग की बजाय वाया चित्तौड़गढ़-उदयपुर-असारवा से होकर गंतव्य को पहुंचेगी।

10) दिनांक 16.09.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12248 निजामुद्दीन – बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग की बजाय वाया नागदा – भोपाल – इटारसी – खंडवा – जलगाँव – सूरत – बांद्रा टर्मिनस से होकर गंतव्य को पहुंचेगी।

शार्ट टर्मिनेट गाड़ियां

1) दिनांक 16.09.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12996 अजमेर -बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को मंदसौर जंक्शन में शार्ट टर्मिनेट रहेगी ।

 

बुलेटिन नम्बर- 5 पर आधारित

प्रभावित गाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है

इसे भी पढ़ें-  स्टेशन मे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रियों का महापौर व निगमाध्यक्ष ने किया स्वागत, पुष्प गुच्छ भेंटकर किया रवाना

1) दिनांक 16.09.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनस – बरौनी जंक्शन एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग की बजाय वाया वडोदरा – गेरतपुर – अहमदाबाद – पालनपुर – बांदीकुई जंक्शन – भरतपुर – आगरा फोर्ट से होकर बरौनी जंक्शन पहुंच रही है।

2) दिनांक 16.09.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19019 बांद्रा टर्मिनस – हरिद्वार एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग की बजाय वाया वडोदरा – गेरतपुर – अहमदाबाद – पालनपुर – बांदीकुई जंक्शन – भरतपुर – मथुरा जंक्शन से होकर गंतव्य को पहुंच रही है।

3) दिनांक 15.09.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22653 तिरुवंतपुरम सेन्ट्रल – निजामुद्दीन एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग की बजाय वाया भेस्तान – नंदुरबार – भुसावल – खंडवा – इटारसी – भोपाल – ग्वालियर – आगरा से होकर गंतव्य पहुंच रही है।

4) दिनांक 16.09.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12948 पटना – अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग की बजाय वाया छायापुरी – वडोदरा – आनंद से होकर गंतव्य पहुंच रही है।