FEATUREDLatestSportsक्रिकेटराष्ट्रीय

IND vs SL Asia Cup 2023 Final Live आज एशियाकप का फाइनल श्रीलंका ने टॉस जीता, भारत को दी फील्डिंग

IND vs SL Asia Cup 2023 Final Live बारिश की संभावना के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल आज कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया में उन पांच खिलाड़ियों की वापसी हो गई है, जिन्हें पिछले मुकाबले में आराम दिया गया था। एक बदलाव यह है कि अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में लिया गया है।

मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। आशंका है कि मैच के दौरान बारिश होगी और हो सकता है कि मुकाबला पूरा न हो सके। मौसम विभाग ने जरूर बारिश की आशंका व्यक्त की है, लेकिन टॉस के समय कोलंबो का मौसम साफ है। नीचे देखिए फोटो और वीडियो। ऐसे में खेल प्रेमियों के मन में सवाल है कि क्या होगा यदि IND vs SL मुकाबला पूरा नहीं हो सका?

सुपर-4 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तर्ज पर एशिया कप फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है। मतलब आज बारिश के कारण मुकाबला नहीं हो पाता है तो इसे कल खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें-  खाकी के डर से तालाब में कूदा युवक, पुलिस औऱ दोस्तों के सामने डूब गया, 100 डायल वाहन पर गम्भीर आरोप

अंपायरों की कोशिश होगी कि बारिश की स्थिति में आज कम से कम दोनों टीमों के बीच 20-20 ओवर का मुकाबला होगा। इससे नतीजा निकालने में मदद मिलेगी। ऐसा नहीं होता है तो दूसरे दिन खेल की संभावना तलाशी जाएगी। यदि दूसरे दिन खेल पर फैसला होता है तो आज जहां मैच रुकेगा, कल वहीं से शुरू होगा।

इसे भी पढ़ें-  Vaidic Jyotish: 48 घंटे में इन लोगों को होगा धन लाभ, त्रिग्रही योग देगा छप्‍पर फाड़ पैसा, कामयाबी

एक सवाल यह भी है कि क्या होगा यदि रिजर्व डे के दिन भी मैच नहीं हो पाता है। ऐसी स्थिति में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। श्रीलंका में ऐसा होना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी के समय भी ऐसा हो चुका है। तब भी भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।

इसे भी पढ़ें-  Mission Chandrayan-3: सुबह हो गई मामू-चांद पर सूरज निकला, विक्रम-प्रज्ञान की नींद नहीं टूटी

 अभी कैसा है कोलंबो का मौसम

कोलंबो में रविवार सुबह मौसम साफ है। आसमान में बादल नहीं है और धूप खिली है। हालांकि Accuweather के अनुसार, दिन में बारिश की 90 प्रतिशत संभावना है।