Breaking पिता ने ही की थी बेटी विधि की हत्या, yashbharat.com का संदेह निकला सही
- सहीं निकला यशभारत डॉट काम का संदेह
- पिता ने ही की थी बेटी विधि की हत्या
- ठरका जलाशय में लाश मिलने के मामले की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
कटनी, विवेक शुक्ला। माधवनगर थाना क्षेत्र की निवार पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम निवार पहाड़ी स्थित घर से लापता हुई किशोरी की ठरका बांध में लाश मिलने के मामले में पुलिस ने किशोरी के पिता के ही विरूद्ध हत्या कर साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में यशभारत डाट काम ने पहले ही पिता पर संदेह व्यक्त करते हुए समाचार प्रकाशित किया था,जो सही निकला। बहरहाल मामले का खुलासा करने नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाई गई पत्रकारवार्ता में नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा ने बताया कि ग्राम निवार पहाड़ी निवासी 17 वर्षीय विधि उपाध्याय की लाश बीती 10 सितंबर को ठरका जलाशय से बरामद की गई थी।
पुलिस ने शव परीक्षण कराते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया था। उधर इस मामले को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने हत्या का संदेह व्यक्त करते हुए निवार में चकाजाम भी किया था। बहरहाल पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया कि मृतिका विधि उपाध्याय के गांव के ही युवक अमन सेन से प्रेमप्रसंग थे और वह उससे मोबाइल फोन पर बातचीत करती थी।
इस बात की जानकारी लगने के बाद माता-पिता इसका विरोध करते थे और उसे अमन सेन से बातचीत करने से भी मना करते थे। सीएसपी ने बताया कि इसी बीच रक्षाबंधन पर्व पर विधि की मां अपने भाई को राखी बांधने नागपुर गई। मां के जाने के बाद घर पर पिता सज्जू उर्फ संजय उपाध्याय व विधि बस थे। 31 अगस्त को विधि ने अमन सेन से फोन पर बताया कि उसके पिता संजय उपाध्याय ने उसके साथ गलत काम किया है।
यह बना वारदात का कारण
सीएसपी ने आगे बताया कि घटना दिनांक 9 एवं 10 सितम्बर की मध्य रात को अमन सेन मृतिका विधि के बुलाने पर उसके घर गया। अमन व विधी को एक कमरे में पिता संजय उर्फ सज्जू, भाई अजय उपाध्याय व उसकी पत्नी ज्योति उपाध्याय ने नग्न अवस्था में बिस्तर में देख लिया। इसी बात पर से सज्जू ने विधी एवं अमन को डाटा व थप्पड़ से दोनों को मारने लगा। जिसपर विधि द्वारा अमन सेन को मारने का विरोध कर उसे मारने पर छत से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगी।जिस पर पिता द्वारा उसे समझाया गया और कहा कि तुम अपनी हरकत से बाज क्यो नहीं आती हो, बदनामी क्यो करा रही हो।
चलो एक दो दिन के लिये तुमको बुआ के गांव शाहपुर छोड़ आते
इसके बाद पिता ने कहा कि चलो एक दो दिन के लिये तुमको बुआ के गांव शाहपुर छोड़ आता हूं और बुआ के यहां ले जाने का बहाना कर पिता सज्जू शाहपुर सीधे रोड न जाकर हत्या करने की नियत से ठरका टैंक वाली रोड होते हुये ठरका टैंक की मेड़ पर गाडी बंद होने का बहाना गाड़ी रोक दिया। इसके बाद पुत्री विधि को आरोपी पिता संजय उपाध्याय ने धक्का मारकर बांध के गहरे पानी में ढकेल दिया। जिससे पानी मे डूबने के कारण विधि की मौत हो गई।
प्रेमी पर भी पुलिस ने की कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने मृतिका विधि के प्रेमी अमन सेन पर भी मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मृतिका विधि की बड़ी मां ज्योति पति अजय उपाध्याय की शिकायत पर अमन सेन के विरूद्ध धारा 456, 354, 354(क) तथा पाक्सो एक्ट की धारा 7, 8, 11, 12 के तहत मामला दर्ज किया है।न
मामला सुलझाने में इनकी भूमिका
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के दिशा निर्देश व नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में वारदात का खुलासा करने में माधवनगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता, निवार पुलिस चौकी प्रभारी गणेश विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक विष्णुशंकर जायसवाल, सहायक उपनिरीक्षक कमलेश्वर शुक्ला, प्रधान आरक्षक मुकेश पाण्डे, नीलेश दुबे, आशीष श्रीवास, मनीष असैया, आरक्षक शिवकुमार, रवीन्द्र दुबे, मणि बागरी, आदर्श सिहं, अरविन्द कुशवाहा की भूमिका रही।