katniLatest

Crime News मकान में सेंध लगाकर 5 लाख नगद व जेवर ले गए चोर स्लीमनाबाद के कौडिय़ा ग्राम में सनसनीखेज वारदात

कटनी

Crime News। स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम कौडिय़ा में एक मकान में सेंध लगाकर अज्ञात बदमाश अंदर से 5 लाख रूपए नगद सहित सोने व चांदी के जेवर लेकर चंपत हो गए। वारदात के समय परिवार घर पर ही था तथा गहरी नींद में था।

बताया जाता है कि परिवार का मुखिया अपनी ससुराल से ससुराल की जमीन बिकने के बाद 5 लाख रुपए नगद उधार लेकर आया था। जिससे वह कपड़े की दुकान खोलना चाहता था। चोरों ने यही रुपए पर कर दिए। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया कि ग्राम कौडिय़ा निवासी विदेह बर्मन पिता महेंद्र बर्मन ने शिकायत करते हुए कहा की 14 सितंबर की रात पूरा परिवार एक कमरे में गहरी नींद में सो रहा था।

इसी दौरान रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच बगल वाले कमरे के पिछले हिस्से में सेंध लगाकर चोर अंदर घुसे और पेटी में रखे नगद 5 लाख रुपए एवं सोने चांदी के कुछ जेवर लेकर चंपत हो गए। विदेह ने बताया कि वह अपनी ससुराल से 5 लाख रुपए ससुराल की जमीन बिकने के बाद उधार में लेकर आया था। वह इन पैसों से अपने गांव में कपड़े की दुकान खोलना चाहता था। पिछले 15 दिनों से उसने पेटी में 5 लाख रुपए संभाल कर रखे हुए थे। जिसे चोर लेकर चंपत हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज करते हुए वारदात में शामिल बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें-  Rail News भेड़ाघाट, गोसलपुर, देवरी एवं डुंडी स्टेशन पर गाड़ियों के प्रायोगिक ठहराव की अवधि 06 माह और बढ़ी