katniLatestधर्म

hartalika teej हरतालिका पर कल निर्जला व्रत रखेंगी महिलाएं बाजार में बढ़ी पर्व की चहल-पहल

कटनी hartalika teej

। अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर हरतालिका तीज का व्रत महिलाएं कल सोमवार को रखेंगी। रात को फूलों का मंडप सजाकर पूजन करेंगी। दो दिन पहले से ही व्रत पूजन को लेकर बाजारों में रौनक देखने को मिली।

सुभाष चौक से दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर और झंडाबाजार, गोलबाजार में हरतालिका को लेकर मिट्टी के भगवान शिव व पार्वती की प्रतिमाएं, पूजन सामग्री खरीदने महिलाएं पहुंची। घरों में दो दिन पहले से ही भगवान को अर्पित किए जाने वाले पकवान बनाने का काम में महिलाओं ने शुरू कर दिया है, जिसके चलते मावा दुकानों में भी भीड़ देखने को मिली।

सौभाग्य कामना के पर्व पर शृंगार का विशेष महत्व होता है और जिसके लिए महिलाओं ने बाजार से शृंगार सामग्री की भी खरीदी की तो घरों में देर रात तक हाथों में मेहंदी सजाने की तैयारी की। कल सोमवार को दिनभर निर्जला व्रत रखकर घरों व मंदिरों में फूल के मंडप के नीचे महिलाएं भगवान शिव पार्वती की स्थापना कर उनका पूजन करेंगी और रतजगा कर सौभाग्य की कामना करेंगी।

इसे भी पढ़ें-  Bharat Win Gold In Shooting Asian Games 2023: शूटिंग में मिला देश को पहला स्वर्ण, भारतीय तिकड़ी ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास