Latestमध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने देर रात डेढ़ बजे बजे वर्चुअल आपात बैठक बुलाई, जानिए कारण

भोपाल। अधिकारियों को रात डेढ़ बजे अचानक सन्देश मिला सीएम ने आपात बैठक बुलाई है। दरअसल प्रदेश में बैतूल, खंडवा, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन, हरदा, उज्जैन, जबलपुर समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। यह देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार देर रात डेढ़ बजे बजे वर्चुअल आपात बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों के हालात की समीक्षा की। इस बैठक में उन्होंने बुरहानपुर, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, धार जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और कमिश्नर इंदौर से चर्चा कर स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अतिवृष्टि के हालात से निपटने के लिए जरूरी निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें-  INDORE ONE DAY में भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 399 का सबसे बड़ा स्कोर, कंगारूओं को 400 का टारगेट

जरूरत पड़ी तो लेंगे सेना, एयरफोर्स की मदद

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। अत्यधिक वर्षा के कारण खरगोन, खंडवा, बड़वानी, धार, बुरहानपुर, आलीराजपुर और इंदौर जैसे जो प्रभावित जिले हैं, इनके कलेक्टरों व विभागीय अधिकारियों से चर्चा की है। खरगोन, खंडवा, बड़वानी, धार और अलीराजपुर में लोगों को सतर्क किया गया है। एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में लगी हुई हैं। अगर जरूरत पड़ी तो सेना और एयरफोर्स की भी मदद ली जाएगी। इस दौरान ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर से पानी का डिस्चार्ज कम हुआ है। खरगोन में भी जलस्तर नीचे उतरने लगा है। सीएम ने कहा कि सरदार सरोवर लगातार भर रहा है, वहां भी हम सतर्कता बरत रहे हैं

इसे भी पढ़ें-  LIVE PM Modi Bhopal: PM मोदी बोले- कांग्रेस जंग लगे लोहे की तरह , जो बारिश में खुद ही खत्म हो जाता है