Latestमध्यप्रदेश

Jan Aakrosh Yatra बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के जवाब में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा, जिलों के प्रभारी नियुक्त, देखें लिस्ट

Jan Aakrosh Yatra बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के जवाब में कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा निकालने जा रही है। जन आक्रोश यात्रा के लिए सात नेताओं को अलग-अलग इलाकों का प्रभार दिया गया है। इस यात्रा के रुट को फाइनल करने के लिए सभी जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों और । AICC द्वारा नियुक्त किए गए प्रभारियों की बैठक बुलाई गई है। पीसीसी में मप्र कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला यह बैठक ले रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-  पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये शिविर आयोजित करने वाला कटनी प्रदेश का पहला जिला

डॉ गोविन्द सिंह- श्योपुर, मुरैना, भिण्ड़, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना अरुण यादव- सागर दमोह, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, रायसेन और भोपाल कमलेश्वर पटेल- सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट और सतना। अजय सिंह- रीवा, सीधी, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर सुरेश पचौरी- हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और होशंगाबाद। कांतिलाल भूरिया- बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन और खंडवा। जीतू पटवारी- मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर और देवास। बडे़ नेताओं के दौरे हो सकते हैं फाइनल

पीसीसी में हो रही बैठक में जन आक्रोश यात्रा के दौरान बडे़ नेताओं के दौरों को लेकर भी चर्चा होगी। 5 अक्टूबर को प्रियंका गांधी धार के मोहनखेड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगी। तो वहीं अक्टूबर के ही फर्स्ट वीक में विपक्षी दलों के

इसे भी पढ़ें-  Ladli Behna Yojana लाड़ली बहनों को मिल सकते हैं 1500 रुपए प्रतिमाह, आचार संहिता से पहले CM करेंगे घोषणा?

गठबंधन INDIA की जॉइंट रैली भी भोपाल में होनी है। इस रैली के फाइनल होने के चलते अब कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के दौरे इसी महीने में भी बनाए जा सकते हैं।