jabalpurkatniLatestमध्यप्रदेश

cVIGIL App सी-विजिल एप में चुनाव के दौरान रिश्वतखोरी, मुफ्त उपहार आदि की करें शिकायत, 100 मिनट के अंदर निराकरण होगा

cVIGIL App सी-विजिल एप में चुनाव के दौरान रिश्वतखेरी, मुफ्त उपहार आदि की करें शिकायत, 100 मिनट के अंदर निराकरण होगा  बैठक में संभागायुक्त श्री अभय वर्मा ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा समस्या का निराकरण सी- विजिल के माध्यम से कराया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-  कैबिनेट: पुलिस अधिकारियों को अब पांचवां समयमान वेतनमान, अतिथि विद्वान कोटवारों के मानदेय में इजाफा

उक्त मोबाईल एप पर शिकायत करनें पर 100 मिनट के अंदर शिकायतों का निराकरण किया जा सकेगा। बैठक के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को एप के संबंध में ट्रेनिंग प्रदाय किये जानें के निर्देश संभागायुक्त श्री वर्मा ने दिए।

सी-विजिल एप नागरिकों को चुनाव के दौरान रिश्वतखेरी, मुफ्त उपहार, शराब वितरण, अनुमति प्राप्त समय से अधिक देर तक लाउडस्पीकर बजानें जैसे आदर्श आचरण संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट करने का अधिकार देता है। इस मोबाइल एप का उपयोग करकेे नागरिक लाइव फोटो या वीडियो को कैप्चर करता है। उल्लंधन का प्रमाण मिलते ही अधिकारी तत्काल सक्रियता से शिकायत की जांच करते है। साथ ही 100 मिनट के भीतर की गई कार्यवाही के साथ जवाब भी दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें-  Project Pankh Katni: 29 सितंबर को BJP प्रदेश अध्‍यक्ष व्ही डी शर्मा करेंगें प्रोजेक्ट पंख का शुभारंभ

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी से सौरभ अग्रवाल, कांग्रेस पार्टी से रौनक खंडेलवाल, बहुजन समाज पार्टी से जागीर सिंह भट्टी, आप पार्टी से सुनील मिश्रा सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।