Project Pankh: प्रोजेक्ट पंख के तहत प्रशिक्षण के लिए 432 आवेदन आए
Project Pankh: प्रोजेक्ट पंख के तहत प्रशिक्षण के लिए 432 आवेदन आए जिले के युवाओं को तकनीक की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से जिला प्रशासन एवं जिला ई-गवर्नेस सोसाईटी द्वारा प्रोजेक्ट पंख का क्रियान्वयन किया जाकर विगत 8 सितंबर से अधिकृत चार आवेदन केन्द्रों में इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त किए किया जा रहे हैं। प्रोजेक्ट पंख के तहत प्रशिक्षण हेतु अब तक 432 आवेदन प्राप्त हुये है।
जिला प्रबंधक ई- गवर्नेंस नें बताया कि आवेदन आमंत्रित करने के शुरूआती कुछ दिनों के भीतर ही 432 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अपना आवेदन दाखिल कर दिया है। जबकि अब तक हज़ारों व्यक्तियों ने प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी प्राप्त कर फॉर्म कर लिया है। शासकीय तिलक महाविद्यालय में अब तक 68, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मे 34, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 252 और शासकीय महिला कॉलेज में 78 युवाओं ने आवेदन जमा किया है।
साक्षात्कार व दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया मंगलवार से
युवाओं के प्राप्त आवेदनों के साक्षात्कार एवं दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत बैच तैयार किये जाने हेतु कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा चयन समिति एवं साक्षात्कार व दस्तावेज सत्यापन समिति का गठन किया गया है।
उक्त समिति मंगलवार 19 सितंबर से बैच वार दस्तावेज सत्यापन का कार्य प्रारंभ करेगी एवं साक्षात्कार का परिणाम तैयार किया जाकर चयन समिति को प्रस्तुत किया जाएगा। चयन समिति के द्वारा साक्षात्कार समिति से प्राप्त परिणाम के आधार पर सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन उपरांत प्रशिक्षण बैच तैयार किए जाकर प्रशिक्षण शीघ्र प्रारंभ कराये जाएँगे।आवेदकों को साक्षात्कार स्थल, तिथि एवं समय की जानकारी समय-समय पर फ़ोन, मैसेज एवं जि़ले की वेबसाईट के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी।
आवेदन की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी
जिला प्रबंधक ई- गवर्नेंस सौरभ नामदेव ने बताया कि प्रोजेक्ट पंख के तहत आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया सतत चालू रहेगी, इच्छुक व्यक्ति शासकीय तिलक महाविद्यालय, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज और शासकीय महिला कॉलेज में स्थापित आवेदन केंद्रों में आवेदन जमा करा सकते हैं । विदित हो कि ड्रोन प्रशिक्षण हेतु 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके न्यूनतम 12वी या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण एवं ड्रोन क्षेत्र में कैरियर बनाने हेतु इच्छुक कोई भी व्यक्ति प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर सकेंगे । इसके लिए आवेदक को कटनी जिले का मूल निवासी होना जरूरी है।
पॉलिटेक्निक कॉलेज में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का निर्माण प्रगति में
प्रोजेक्ट पंख के अंतर्गत ड्रोन तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय झिंझरी में उच्च गुणवत्ता युक्त अत्याधुनिक सेंटर ऑफ़ एक्सिलेंस लैब का निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रारंभ है।लैब में आधुनिक ड्रोन सिम्युलेटर भी लगाये जा रहे हैं जिसके माध्यम से विभिन्न मौसम परिस्थितियों, हवा दबाव, अलग प्रकार के ड्रोन, ड्रोन में ख़राबी के दौरान सॉफ्ट लैंडिंग इत्यादि परिस्थितियों में ड्रोन उड्डयन का अनुभव प्रदान किया जाएगा।
बेसिल नई दिल्ली के प्रतिनिधियों ने बताया की लैब में विभिन्न प्रकार के ड्रोन के साथ साथ ड्रोन किट्स, टूल्स व पार्ट्स आदि स्थापित किए जाएँगे। अनुभवी प्रशिक्षकों के टीम भी कटनी के लिए रवाना हो रही है। जल्द ही छात्र उन्नत तकनीक से सुसज्जित आधुनिक ड्रोन एवं कुशल प्रशिक्षकों से उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना भविष्य बना सकेंगे।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से उड़ने वाला ड्रोन कटनी के लिए हुआ रवाना
प्रोजेक्ट पंख के संबंध में ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ ही दिनों में दिल्ली से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक द्वारा स्वचालित उड़ान भरने वाला ड्रोन जि़ले में आ रहा है । यह जिले के युवाओं के लिए पहला अवसर होगा जब वे अति उन्नत तकनीक के ड्रोन को जि़ले में उड़ते हुए देखेंगे।