Latestमध्यप्रदेश

IMD Alert रविवार को भी पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना

IMD Alert रविवार के दिन भी बारिश लोगों को भिगोने के लिए तैयार है। बता दें कि मध्य प्रदेश के बड़े हिस्से में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शुक्रवार शाम से शुरू वर्षा का सिलसिला शनिवार को दिनभर जारी रहा। जमकर बरसे बादलों ने इंदौर शहर के हालात बिगाड़ दिए। यहां शुक्रवार शाम चार बजे से शनिवार शाम चार बजे तक 275 मिमी से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई। शहर की 100 से ज्यादा निचली बस्तियां पानी में डूब गईं।

उफान पर ताप्ती नदी

बुरहानपुर में भी ताप्ती नदी उफान पर है। हरदा जिले में गंजाल अजनाल नदी के पुल पर पानी होने से नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे शुक्रवार की रात करीब 10 बजे से बंद है, शनिवार शाम तक इस मार्ग पर आवागमन शुरू नहीं हो सका था। उधर, प्रदेश में शुक्रवार सुबह से शनिवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटों के दौरान बैतूल के भीमपुर ब्लाक क्षेत्र में सर्वाधिक 445 मिलीमीटर (17.51 इंच अथवा डेढ़ फीट) वर्षा दर्ज की गई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रविवार को भी पूरे प्रदेश में वर्षा होने की संभावना है।

खोले गए बांधों के गेट

अंचल में भारी वर्षा के चलते इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोल दिए गए। इससे तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में पानी ही पानी हो गया। मोरटक्का में नर्मदा पुल के ऊपर पहुंच गई है। इस पुल से आवागमन बंद होने से इंदौर-इच्छापुर मार्ग अवरुद्ध हो गया। उज्जैन में शिप्रा नदी के उफान पर आने से गंभीर डैम के भी पांच गेट खोल दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें-  गाँव के गूगल कोटवार: CUG Sim व 8 हजार प्रतिमाह सहित इन बहन को मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की घोषणाएँ

दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर रतलाम रेलमंडल के अमरगढ़-पंच पिपलिया स्टेशन के बीच शनिवार सुबह 6.48 बजे निजामुद्दीन-मिरज दर्शन एक्सप्रेस (12494) का इंजन व पावरयान बेपटरी हो गया। भारी वर्षा के कारण पहाड़ियों से गिरे पत्थर पटरी पर आ गए थे। लोको पायलट ने पत्थर देख इमरजेंसी ब्रेक लगाया, मगर पत्थर से टकराने के बाद इंजन व पीछे लगा पावरयान बेपटरी हो गया।

इसे भी पढ़ें-  Katni Crime मकान में सेंध लगाकर लाखों की चोरी का पर्दाफाश, सवा लाख के जेवर व 75 हजार नगद सहित तीन गिरफ्तार

सूचना मिलते ही राहत दल मौके पर पहुंचा और करीब 10 घंटे बाद शाम 4.45 बजे परिचालन सामान्य हो पाया। रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि इंजन को पटरी पर चढ़ाने के बाद सुबह 9.20 बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया,

इसे भी पढ़ें-  Accident अनियंत्रित होकर पलटी बाइक, एक की मौत, एक घायल कटनी से बरही रोड पर भदौरा के पास हादसा