Anganwadi Karyakarta Big Announcement: अब 65 साल में रिटायर होंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, Retirement Age
Anganwadi Karyakarta Big Announcement: अब 65 साल में रिटायर होंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, Retirement Age : (Chhattisgarh Govt) ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi Workers) और सहायिकाओं को बड़ी सौगात दी है. छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के रिटायरमेंट की उम्र को 62 साल से बढ़ाकर 65 साल कर दिया गया है
इस संबंध में छत्तीसगढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है जान लें कि सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने 2023-24 के बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मांगों को मानते हुए मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान किया था छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल 2023 से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मानदेय बढ़ाकर दिया जा रहा है
एक मुश्त पेमेंट का भी प्रावधान
इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए मृत्यु पर अनुग्रह राशि और रिटायरमेंट पर एक मुश्त पेमेंट का भी प्रावधान है. वहीं, आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स की मृत्यु पर अनुग्रह राशि में बढ़ोतरी करते हुए अभी 50 हजार रुपये दी जा रही है. इसी प्रकार रिटायरमेंट पर आंगनबाड़ी वर्कर्स को 50 हजार रुपये और हेल्पर्स को 25 हजार रुपये के भुगतान का प्रावधान है
चुनाव से पहले लिया अहम फैसला
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होंगे. विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ सरकार का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए ये फैसला महत्वपूर्ण माना जा रहा है. छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के सामने सत्ता में बने रहने की चुनौती है. अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पहले ही प्रदर्शन कर चुकी थीं. छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी राहत मिली है.