Latest

Yashobhumi VIDEO : नई दिल्ली से सिर्फ 21 मिनट की दूरी, PM मोदी 17 सितंबर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘यशोभूमि’

Yashobhumi VIDEO : नई दिल्ली से सिर्फ 21 मिनट की दूरी, PM मोदी 17 सितंबर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘यशोभूमि’ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) को 17 सितंबर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस भव्य भवन को ‘यशोभूमि’ नाम दिया गया है। Yashobhumi के मुख्य मीटिंग हॉल में एक साथ करीब 6000 मेहमानों की बैठने की क्षमता है।

1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक कंस्ट्रक्टेड एरिया में फैली।
73 हजार वर्ग मीटर से अधिक के कन्वेंशन सेंटर में मुख्य सभागार, ग्रैंड बॉलरूम सहित 15 कन्वेंशन हॉल और 13 मीटिंग हॉल बनाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें-  BJP 3rd List भाजपा ने अमरवाड़ा से मोनिका बट्टी को बनाया उम्मीदवार

Yashobhumi में भी कुल 11,000 प्रतिनिधियों की बैठने की क्षमता है।
कन्वेंशन सेंटर में देश की सबसे बड़ी LED स्क्रीन लगाई जाएगी।
ऑडिटोरियम में लकड़ी का फर्श है और ऑटोमेटिक चेयर लगी है।
ऑडिटोरियम की दीवारों पर साउंड पैनल लगाए जाएंगे, जो कि आगंतुकों को विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करेंगे।

इसे भी पढ़ें-  गणपति विसर्जन में गए 4 बच्चों की गड्ढे के गहरे पानी में डूबने से मौत

ग्रैंड बॉलरूम में 2500 लोगों की लिए जगह

Yashobhumi के ग्रैंड बॉलरूम में 2500 से अधिक लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है। इसमें एक विस्तारित खुला क्षेत्र भी है, जिसमें 500 लोग बैठ सकते हैं। वहीं 8 मंजिल इस भव्य सेंटर में 13 बैठक कक्षों में विभिन्न बैठकें आयोजित करने की परिकल्पना की गई है। पीएम मोदी 17 सितंबर को इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

इसे भी पढ़ें-  51000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, देशभर में 46 जगह लगेंगे रोजगार मेले

 

नई दिल्ली से सिर्फ 21 मिनट की दूरी

द्वारका सेक्टर 25 में नए मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के साथ यशोभूमि दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से भी जुड़ा होगा। दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की परिचालन गति को भी 90 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 120 किमी प्रति घंटा किया जाएगा, जिससे नई दिल्ली से यशोभूमि की दूरी तय करने में 21 मिनट का समय लगेगा।