Tiger Attack: बाघ के हमले में चरवाहा घायल
Tiger Attack: बाघ के हमले में चरवाहा घायलब ड़वारा-बरही वन परिक्षेत्र अंतर्गत निपनिया बीट में मवेशी चरा रहे चरवाहे पर बाघ ने हमला किया है। बाघ से बचकर युवक घर पहुंचा और घटना की जानकारी दी। युवक को बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां पर उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार घमेरे सिंह गोड़ निवासी ग्राम नैगवां शुक्रवार को आरएफ.-509 निपनिया बीट के समीप राजस्व क्षेत्र में मवेशी चरा रहा था, इसी दौरान बाघ ने हमला कर दिया। युवक शोर मचाने लगा और बाघ पंजा मारने के बाद जंगल की ओर भाग गया।
किसी तरह जान बचाकर युवक घर पहुंचा और परिजनों को जानकारी दी। युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरही में भर्ती कराया,जहां उपचार जारी है। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।