katniमध्यप्रदेश

My I Help You: प्रवासी श्रमिको के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, यहां कर सकेंगे शिकायत

My I Help You:

प्रवासी श्रमिको के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, यहां कर सकेंगे शिकायत ।  मध्यप्रदेश में प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिये नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। नया हेल्पलाइन नंबर भोपाल के एच-1/906 रचना नगर टावर, रचना नगर भोपाल स्थित मध्यप्रदेश राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग कार्यालय का है।

इसे भी पढ़ें-  Lokayukta Raid: रंगे हाथों रिश्वत लेने पर निलंबित पटवारी पर गिरी गाज, पहले बर्खास्त अब 4 साल सश्रम कारावास, Zero Tolerance

जारी किये गये नंबर 0755-2992570 पर राज्य से बाहर जाने वाले और अपने जिले से बाहर जाने वाले श्रमिक कार्य स्थल पर आ रही कठिनाइयों, शोषण आदि के बारे में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिये मध्यप्रदेश राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग का गठन किया गया है। आयोग के अध्यक्ष श्री भागचंद उइके है।

इसे भी पढ़ें-  Bhopal News: नाबालिग से गैंगरेप की घटना, पुलिस ने तीन युवकों और एक लड़की पर मामला दर्ज किया