katni

गोरखपुर एक्सप्रेस के AC कोच से 384 बोतल अमानक पानी बरामद

गोरखपुर एक्सप्रेस के AC कोच से 384 बोतल अमानक पानी बरामदरे।लवे द्वारा कई ट्रेनों में साइड पेंट्री का ठेका दिया गया है। पेंट्री ठेकेदार मनमाने तरीके से खाद्य व पेय सामग्री का विक्रय कर रहे हैं। कटनी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 11081 गोरखपुर एक्सप्रेस में कार्रवाई करते हुए रेलवे अधिकारियों ने 32 केरेट 384 बोतल अमानक पानी जब्त किया। स्टेशन मैनेजर कामर्शियल नावेद सिद्दकी ने बताया कि अमानक पानी को एसी कोच में छिपाकर रखा गया था। पानी जब्त कर कार्रवाई की गई है।

इसे भी पढ़ें-  अवैध कालोनी बसाने वाले पर मामला दर्ज, न्यायालय कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देश के बाद रीठी पुलिस ने की कार्रवाई