FEATUREDjabalpurkatniमध्यप्रदेश

Railway Inquiry: विंध्याचल एक्सप्रेस, भुसावल-कटनी सहित 6 जोड़ी गाड़ियाँ निरस्त, Infrastructure Work के चलते रेल प्रशासन ने लिया यह निर्णय

Railway Inquiry: विंध्याचल एक्सप्रेस, भुसावल-कटनी सहित 6 जोड़ी गाड़ियाँ निरस्त, Infrastructure Work के चलते रेल प्रशासन ने लिया यह निर्णय। रेल प्रशासन द्वारा पश्चिम मध्य रेल में अधोसंरचना कार्य के चलते पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली कुल 06 जोड़ी यात्री गाड़ियों को निरस्त किया गया है।

निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की जाने वाली रेलगाड़ियाँ

गाड़ी संख्या 11272/71 भोपाल-इटारसी-भोपाल के मध्य प्रतिदिन चलने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस गाड़ी दिनांक 16 सितम्बर से 23 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर–भोपाल के मध्य प्रतिदिन चलने वाली एक्सप्रेस कम पैसेंजर गाड़ी दिनांक 16 सितम्बर 2023 से 18 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18235 भोपाल–बिलासपुर के मध्य प्रतिदिन चलने वाली एक्सप्रेस कम पैसेंजर गाड़ी दिनांक 18 सितम्बर 2023 से 20 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी।

इसे भी पढ़ें-  Road Accident डिवाइडर से टकरा कर पानी से भरे गड्ढे में गिरी कार बड़वानी के गल्ला कारोबारी व कार चालक की दर्दनाक मौत

गाड़ी संख्या 19013 भुसावल-कटनी के मध्य प्रतिदिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 16 सितम्बर 2023 से 23 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19014 कटनी-भुसावल के मध्य प्रतिदिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 17 सितम्बर 2023 से 24 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी के मध्य प्रतिदिन चलने वाली मेमू स्पेशल गाड़ी दिनांक 16 सितम्बर 2023 से 19 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी–कटनी के मध्य प्रतिदिन चलने वाली मेमू स्पेशल गाड़ी दिनांक 17 सितम्बर 2023 से 20 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी।

इसे भी पढ़ें-  कृषक मित्र योजना के फार्म भरवाने का शुभारंभ तथा युवाओं को 2300 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरण करेंगे CM

गाड़ी संख्या 06619/20 इटारसी-कटनी-इटारसी के मध्य प्रतिदिन चलने वाली मेमू स्पेशल गाड़ी दिनांक 16 सितम्बर 2023 से 23 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 06603/04 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना के मध्य प्रतिदिन चलने वाली मेमू स्पेशल गाड़ी दिनांक 16 सितम्बर 2023 से 23 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी।

यात्रीगण कृपया रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ियों की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुँचे।

इसे भी पढ़ें-  Shankracharya Moorti Anawaran: CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची भव्य मूर्ति का अनावरण, Ekatamdham

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर