Honey Trap: स्पा सेंटर थेरेपिस्ट हनीट्रैप कांड की सरगना आरती दयाल गिरफ्तार , 10 लाख की चोरी का आरोप!
Honey Trap: स्पा सेंटर थेरेपिस्ट हनीट्रैप कांड की सरगना आरती दयाल गिरफ्तार , 10 लाख की चोरी का आरोप। महादेवपुरा थाना प्रभारी ने बात करने के बाद इसकी पुष्टि की है। 10 लाख रुपये के गहने और नकदी की चोरी के मामले की शिकायत यह कार्रवाई की गई है। यह शिकायत छह सितंबर को दर्ज की गई और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
स्पा सेंटर में थेरेपिस्ट थी आरती
बेंगलुरु के महादेवपुरा थानाप्रभारी फोन पर बताया कि आरती दयाल एक स्पा सेंटर में थेरेपिस्ट के तौर पर काम करती थी और एक सहकर्मी के साथ कमरे में रहती थी।
10 लाख के जेवर चोरी होने की शिकायत
उनकी सहकर्मी के कमरे में 10 लाख के सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने की शिकायत पर यह कार्रवाई की है। उसके साथ रहने वाले बाकी लोगों की भी पुलिस तलाश कर रही है।
वर्ष 2019 में सामने आया था हनी ट्रैप कांड
बता दें कि हनी ट्रैप कांड वर्ष 2019 में सामने आया था उस समय आरती दयाल का नाम सुर्खियों में आया था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था।