Latestमध्यप्रदेश

Mahakal Lok Ujjain अब गर्भगृह में प्रवेश के लिए पुरुषों को धोती-कुर्ता सोला और महिलाओं को पहननी होगी साड़ी

Mahakal Lok Ujjain उज्जैन में जाकर यदि आप गर्भगृह में बाबा महाकाल के दर्शन करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने गुरुवार को हुई बैठक के दौरान एक ऐसा निर्णय लिया है जिसके तहत अब वीआईपी तो ठीक आम श्रद्धालुओं को भी बाबा महाकाल को जल चढ़ाने और अभिषेक करने के लिए पुरुषों को धोती और सोला तथा महिलाओं को साड़ी पहनकर मंदिर में प्रवेश करना होगा। अभी गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश की शुरुआत तो नहीं हुई है, लेकिन एक सप्ताह बाद जब भी गर्भगृह में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा, तब इन नियमों का पालन जरूर करवाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-  Rashtriya Suraksha khad Adhiniyam: LPG सब्सिडी और मुफ्त राशन योजना का होगा मूल्यांकन, सही लोगों तक लाभ पहुंचाने की बनेगी रणनीति

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को देखते हुए पिछले ढाई महीने से मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगी हुई थी। अब पूर्व की तरह ही श्रद्धालु बाबा महाकाल का अभिषेक पूजन और दर्शन गर्भगृह से कर सकें इसीलिए श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की एक बैठक महाकाल महालोक में बने कंट्रोल रूम में आयोजित की गई। इसमें श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश को लेकर योजना तैयार की जा रही है, जिसके तहत एक सप्ताह बाद गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-  Train Cancelled: 5 अक्‍टूबर तक 16 लोकल ट्रेनें रद, See List Here