katniLatest

Katni School News: सेंटपॉल की छात्रा एवं छात्र का निष्कासन होगा निरस्त, जानिए पूरा मामला

Katni School News:

सेंटपॉल की छात्रा एवं छात्र का निष्कासन होगा निरस्त, ।  जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिह ने सेंटपाल हायर सेकेण्डरी स्कूल सिविल लाईन के प्राचार्य को पत्र प्रेषित कर जांच समिति के जांच प्रतिवेदन अनुसार एवं छात्र एवं छात्रा के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पुनः शाला में प्रवेश देते हुए जिला प्रशासन को सूचित करनें का लेख किया है। प्रेषित पत्र में छात्रों को शाला से निष्काषित किया जाना दंड की श्रेणी में आने का उल्लेख किया गया है।

इसे भी पढ़ें-  नेहरू वार्ड को विकसित करने महापौर प्रीति संजीव सूरी ने पौने दो करोड़ के विकास कार्यो की दी सौगात

मिली जानकारी अनुसार अगस्‍त माह में 11 th Class के छाात्र  एवं 11 th की छात्रा ने मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था।

जिला शिक्षा अधिकारी नें सेंटपाल हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य को लिखा पत्र

उल्लेखनीय है कि विगत अगस्त माह में सेंटपाल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के प्रबंधन पर कक्षा 11वीं के एक छात्र और एक छात्रा को मानसिक रूप से प्रताडि़त करने और दुर्व्यवहार करने के आरोप का मामला  कलेक्टर अवि प्रसाद के संज्ञान मे आनें के  बाद उन्होने इस पूरे प्रकरण की वस्तुस्थिति की जांच बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और सदस्य बाल कल्याण समिति से करवाने जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह को निर्देशित किया है।

इसे भी पढ़ें-  Dadda Dham Breaking Update दद्दा धाम के कॉलोनाइजर्स पर स्टाम्प शुल्क चोरी का प्रकरण दर्ज*