katniLatest

85 लाख की लागत से होगा दुगाड़ी नाला के जल का शुद्धिकरण, महापौर ने किया भूमि पूजन

कटनी। नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत हेमू कालाणी वार्ड स्थित राय कालोनी में उपभोक्ता फोरम के पास स्थित बायो रेमेडिएशन प्रक्रिया के तहत दुगाडी नाला का जल शुद्धीकरण कार्य 85 लाख की लागत से किया जायेगा।इस कार्य के लिये नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी आर्बवार्ड पार्षद सुमन राजू माखीजा के साथ आज 14 सितम्बर को भूमिपूजन किया।

इसे भी पढ़ें-  BJP 2nd List 28 नए चेहरे, तीन वर्तमान विधायकों के टिकट काटे, मंशा सिर्फ एक जीत

इस योजनांतर्गत कुम्हार मोहल्ले से इंडस्ट्रियल एरिया होते हुये कटनी नदी तक कुल 04 स्थानों पर स्टेशन बनाकर दुगाडी नाला के पानी का शुद्धीकरण होगा एवं शुद्ध जल कटनी नदी में मिलेगा। इस मौके पर एमआईसी सदस्य,डाॅ. रमेश सोनी सुभाष शिब्बू साहू, अवकाश जायसवाल, पार्षद शकुन्तला सोनी, सीमा श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद राजू माखीजा, विजय डब्बू रजक, सहायक यंत्री सुनील सिंह, मृदुल श्रीवास्तव ठेकेदार विपिन बिलौहा, शैलेश गुप्ता उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें-  Ind Vs Aus Indore One Day भारत की बहुत बड़ी जीत, 99 रन से हराया आस्ट्रेलिया को, श्रंखला जीती