85 लाख की लागत से होगा दुगाड़ी नाला के जल का शुद्धिकरण, महापौर ने किया भूमि पूजन
कटनी। नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत हेमू कालाणी वार्ड स्थित राय कालोनी में उपभोक्ता फोरम के पास स्थित बायो रेमेडिएशन प्रक्रिया के तहत दुगाडी नाला का जल शुद्धीकरण कार्य 85 लाख की लागत से किया जायेगा।इस कार्य के लिये नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी आर्बवार्ड पार्षद सुमन राजू माखीजा के साथ आज 14 सितम्बर को भूमिपूजन किया।
इस योजनांतर्गत कुम्हार मोहल्ले से इंडस्ट्रियल एरिया होते हुये कटनी नदी तक कुल 04 स्थानों पर स्टेशन बनाकर दुगाडी नाला के पानी का शुद्धीकरण होगा एवं शुद्ध जल कटनी नदी में मिलेगा। इस मौके पर एमआईसी सदस्य,डाॅ. रमेश सोनी सुभाष शिब्बू साहू, अवकाश जायसवाल, पार्षद शकुन्तला सोनी, सीमा श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद राजू माखीजा, विजय डब्बू रजक, सहायक यंत्री सुनील सिंह, मृदुल श्रीवास्तव ठेकेदार विपिन बिलौहा, शैलेश गुप्ता उपस्थित रहे।