Katni Nagar Nigam: निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें कायाकल्प अभियान के तहत बनाई जाने वाली सी.सी सडक का कार्य प्ररंभ होने से पूर्व स्थल का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
कटनी 14 सितंबर 2023 नगरपालिक निगम कटनी सीमांतर्गत कायाकल्प अभियान के अंतर्गत नगरीय निकायों की सड़कों के नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है।
कायाकल्प अभियान के तहत सी.एल.पी. स्कूल से कच्छसा मील तक सी.सी.सडक का कार्य किया जाना है जिसका कार्यादेश जारी किया जा चुका है कार्य प्ररंभ होने से पूर्व निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें नगर निगम के उपयंत्री, प्र.सहायक यंत्री एवं ठेकेदार के साथ उक्त स्थल का किया निरीक्षण ।
विदित है कि,शहर के विभिन्न वार्डों में सीवर लाईन का कार्य जारी है उक्त स्थल पर सीवर लाईन का कार्य किया जा चुका है किन्तु कार्य के दौरान सडक पर हुए गड्ढों के समतलीकरण का कार्य शेष है जिसपर निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें स्थल पर उपस्थित सीवर प्रोजेक्ट के कर्मचारी श्री हार्दिक पटेल से गड्ढों के समतलीकरण का कार्य शीघ्र करानें के निर्देश दिए है ।
गुणवत्तापूर्ण कराएं कार्य – मनीष पाठक
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें स्थल पर उपस्थित निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वार्ड की मूलभूत सुविधाओं में से एक सडक भी है जिसका कार्य पूरी इमानदारी से गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए कायाकल्प अभियान के तहत बनाई जाने वाली सी.सी.सडक का कार्य अधिकारी अपनी निगरानी में करावें कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए कार्य शीघ्र प्रारंभ करावें ।
इस दौरान नगरपालिक निगम कटनी के श्री सुनील सिंह प्र.सहा.यंत्री,श्री अष्वनी पाण्डेय प्र.सहा.यंत्री.,श्री संजय मिश्रा उपयंत्री,सीवर प्रोजेक्ट के कर्मचारी श्री हार्दिक पटेल सहित वार्ड के नागरिकों की उपस्थिति रही ।