katni

Kymore Dashahara 2023: कैमोर में दशहरे को लेकर असमंजस के बादल, रावण बनेगा या नहीं मंगलवार को हो सकता है निर्णय

Kymore Dashahara 2023

( राजा दुबे)। कैमोर में दशहरे को लेकर असमंजस के बादल, रावण बनेगा या नहीं मंगलवार को हो सकता है निर्णय। शतकीय ऊंचाइयों वाले रावण के विशाल पुतले और अपने अनूठे अंदाज़ के कारण पूरे जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश में प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके कैमोर के दशहरा महोत्सव पर इस बार संशय बरक़रार है।

यहां दशहरे को लेकर अब तक कोई तैयारियां शुरू नहीं हुई। यहां तक की दशहरा उत्सव कमेटी की बैठक का भी आयोजन नहीं हुआ। जबकि यहां दशहरे के लगभग डेढ़ दो महीने पहले से ही रावण के पुतले का निर्माण शुरू हो जाता है।

कैमोर में हर कोई एक दूसरे से यही सवाल कर रहा कि इस बार दशहरा अपनी पूर्व परंपरा के अनुरूप मनेगा या नहीं ?

इसे भी पढ़ें-  निगम सफाई मित्रों अधिकारी-कर्मचारियों के लिये केसीएस विद्यालय में 5अक्टूबर को मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सवाल सभी कर रहे पर जवाब फ़िलहाल किसी के पास नहीं है। सूत्रों ने बताया कि कैमोर में दशहरा महोत्सव को लेकर सीएमओ सेंट्रल वैभव दीक्षित और हेड एच आर क्लस्टर एच पी सिंह की मौजूदगी में बैठक का आयोजन 19 सितम्बर मंगलवार को होना है। इस बैठक में ही दशहरे को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

गौरतलब है कि उद्योग नगरी कैमोर में दशहरा महोत्सव के दौरान सौ फुट से भी अधिक ऊंचाई वाले रावण के विशाल पुतले का दहन अग्निबाण से किये जाने की परंपरा वर्षो से चली आ रही। यह अग्निबाण रावण के पुतले से लगभग 400 मीटर दूर स्थित रामलीला मंच से छोड़ा जाता है जो आकाश मार्ग से होता हुआ पुतले तक पहुंचता है।

अग्निबाण लगते ही पुतला धू – धू कर जल उठता है। पुतला दहन से पहले लगभग एक घन्टे शानदार आतिशबाजी का प्रदर्शन होता है। आतिशबाजी और पुतला दहन का यह रोमांचकारी नाज़रा देखने हजारों की संख्या में दर्शक रामलीला मैदान और इसके आस – पास मौजूद रहते हैं।

इसे भी पढ़ें-  कटनी के 174 ग्रामों में स्वच्छ जल के प्रति जागरूक करेगा प्रचार रथ, हरी झण्डी दिखाकर कलेक्टर एवं सीईओ ने किया रथ को रवाना

10 सरों वाले रावण के विशाल पुतले के कारण ही कैमोर का दशहरा दूर – दूर तक प्रसिद्ध है। कैमोर में हर साल दशहरे के दो महीने पहले ही दशहरा उत्सव कमेटी की बैठक हो जाया करती थी। दशहरे के लगभग डेढ़ महीने पहले याने जन्माष्टमी के तत्काल बाद से रामलीला मैदान में रावण के पुतले का निर्माण शुरू हो जाता था। दशहरा महोत्सव इस बार 24 अक्टूबर को है पर अभी तक ना तो दशहरा कमेटी की बैठक बुलाई गई ना ही रावण के पुतले का निर्माण शुरू हुआ जबकि दशहरे के लिए अब बमुश्किल 35 – 40 दिन ही बाकी है। बैठक और पुतला निर्माण में इस देरी के कारण ही लोगों के मन मे दशहरा उत्सव को लेकर सवाल कौंध रहे।

इसे भी पढ़ें-  जिला जेल में पुस्तकालय की स्थापना हेतु कक्ष का औचक निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर

सूत्रों ने बताया कि दशहरा महोत्स को लेकर आयोजन समिति की एक बैठक आगामी 19 सितम्बर मंगलवार को आयोजित हो सकती है। इस बैठक में ही पुतला निर्माण एवं दशहरे पर आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमो के बारे में निर्णय लिया जाएगा।

अगर मैनेजमेंट से पुतला निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई तो बैठक के अगले दिन याने 20 सितम्बर से ही पुतला निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। बहरहाल अब कैमोर के लोगों को 19 सितंबर को होने वाली दशहरा कमेटी की बैठक का इंतज़ार है।