katniLatest

katni crime सिर में चोट व करंट लगने से हुई शराब ठेकाकर्मी की मौत, पीएम रिपोर्ट आने के बाद उलझी पुलिस की जांच

कटनी, (विवेक शुक्ला)।

 बहोरीबंद थाना अंतर्गत ग्राम कुआं स्थित शराब दुकान के कर्मचारी ग्राम बचैया निवासी अज्जू उर्फ अजय बर्मन की बीती 9 सितंबर को ग्राम कुआं स्थित नर्सरी में संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने के मामले में मेडिकल कॉलेज जबलपुर में शवपरीक्षण के बाद पीएम रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है।

पीएम रिपोर्ट में हेड इंजुरी और करंट लगना बताया गया है, जिसके बाद से पुलिस की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। जानकारी के अनुसार अज्जू बर्मन को करंट लगा और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। अब पुलिस जिसे सामान्य मौत बता रही थी, पीएम रिपोर्ट ने पुलिस को उलझाकर रख दिया है।

इस मामले में आसपास के किसानों को पुलिस कथन के लिए बुला रही है। लाश जहां पर मिली है वहां के खेतों की जांच कराई जा रही है। इस मामले में पुलिस अभी मर्ग जांच ही कर रही है। सीडीआर आदि की तलाश की जा रही है।

इसे भी पढ़ें-  मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विधानसभावार टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

गौरतलब है कि ग्राम बचैया निवासी अज्जू उर्फ अजय बर्मन बहोरीबंद क्षेत्र की शराब दुकानों का ठेका लेने वाले ठेकेदार नीलेश राय के यहां कर्मचारी था तथा वर्तमान में वह ग्राम कुआं स्थित शराब दुकान का कामकाज देखता था। अज्जू बर्मन की लाश 9 सितंबर की सुबह ग्राम कुआं नर्सरी में मिली थी। यह मौत शराब तस्करी के दौरान हुई भागम-भाग के दौरान होना बताया जा रहा था।

इसे भी पढ़ें-  Pankja Munde Attact On BJP: 'मुझे टिकट ना देना होगी सबसे बड़ी भूल', BJP नेता पंकजा मुंडे ने दी ये चेतावनी

उल्लेखनीय है कि दोनों पैरों में करंट लगा है और सिर पर चोट है। नर्सरी के आसपास खेत है, फसल बचाने के लिए करंट लगाया गया था, जिसकी चपेट में वह आ गया है। दूसरी आशंका यह है कि शव का स्थल बदला गया है क्योंकि शव नर्सरी के पास पाया गया है। इस मामले में कई बात सामने आ रही हैं।

बताया जा रहा है कि 8 सितंबर को विदेशी शराब तस्करी के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसके बाद अज्जू की लाश मिलना कई सवाल खड़े कर रही है। वहीं ठेकेदार नीलेश राय का अफसरों से मिलना चर्चाओं में है। वहीं इस पूरे मामले में एसपी अभिजीत रंजन ने बुधवार को एसडीओपी अखिलेश गौर, बहोरीबंद थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा आदि की बैठक लेकर सभी तथ्यों पर विवेचना करने के निर्देश दिए हैं। बहोरीबंद व बिलहरी पुलिस का इस मामले में क्या स्टंट रहा है जांच के घेरे में है।

पुलिस ने कहा…
पीएम रिपोर्ट में करंट लगने व सिर में चोट से मौत होना बताया गया है। इस मामले में घटना स्थल के आसपास वाले किसानों से पूछताछ की जा रही है। सीडीआर भी खंगाली जा रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
-अखिलेश गौर, एसडीओपी स्लीमनाबाद।

इसे भी पढ़ें-  Katni Crime नशे के लिए महिला ने पैसे नहीं दिए तो कर दिया चाकू से हमला