live pm narendra modi in mp खुली जीप में सवार होकर पीएम मोदी पहुंचे कार्यक्रम स्थल
live pm narendra modi in mp प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश प्रवास पर हैं। प्रधानमंत्री सुबह करीब दस बजे वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। यहां से वे हेलीकाप्टर के जरिए बीना पहुंचे। प्रधानमंत्री बीना रिफाइनरी परिसर में पेट्रोकेमिकल्स कांप्लेक्स का भूमिपूजन करेंगे। इस निर्माण पर लगभग 50 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। पीएम इसके साथ ही मध्य प्रदेश की 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
बीना में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीना में खुले वाहन में सवार होकर सभा स्थल तक पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी साथ रहे। प्रधानमंत्री यहां बीना रिफायनरी परिसर में 49 हजार करोड़ रुपये के पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स एवं 1800 करोड़ रुपये की विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
बीना हेलीपेड पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की अगवानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकाप्टर से बीना पहुंचे। बीना हेलीपेड पर मिनिस्टर इन वेटिंग नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उनकी अगवानी की।
औद्योगिक हब बनेगा बीना – सीएम शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मप्र आगमन से पूर्व ट्वीट किया और कहा कि बीना क्षेत्र औद्योगिक हब बनेगा। आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मध्यप्रदेश को 51 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस निवेश से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 2.15 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।