Bjp Candidate List भाजपा की दूसरी सूची आज आएगी, सिंधिया का दिखेगा वर्चस्व, जानिए सहमति वाले कुछ खास नामों को
Bjp Candidate List मध्यप्रदेश में प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर दो दिनों से केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद 36 नामों को हरी झंडी की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिन नामों को हरी झंडी दी गई उनमें अधिकांश पिछले चुनाव में बीजेपी हार गई थी। खास बात यह है कि इस लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाले ग्वालियर अंचल की सीटें ज्यादा हैं।
Bjp Candidate List
BJP चुनाव समिति ने जिन प्रमुख उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई उनमें कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाले छिन्दवाड़ा जिले की छिन्दवाड़ा शहर विधानसभा सीट भी शामिल है। यहां से विवेक साहू को टिकट दिया देने की खबर है। मुरैना विधानसभा सीट से रघुराज कंसाना को टिकट पर सहमति बनी है। कंसाना सिंधिया खेमे के माने जाते हैं। इसी तरह कांग्रेस के नेता विपक्ष गोविंद सिंह के खिलाफ भिंड जिले की लहार विधानसभा से अमरीश गुड्डू को पर भाजपा भाग्य आजमाएगी है। वहीं सिंधिया की खास मानी जाने वाली इमरती देवी को डबरा विधानसभा से टिकट की सहमति की खबर है। सूत्रों के मुताबिक, झाबुआ की थांदला विधानसभा सीट से कल सिंह, इंदौर जिले की देपालपुर से मनोज पटेल, छतरपुर जिले की राजनगर सीट से अरविंद पटेरिया, सागर जिले की देवरी सीट से बृज बिहारी पटेरिया, ग्वालियर जिले की भीतरवार विधानसभा सीट से मोहन सिंह राठौर को टिकट फ़ाइनल की खबर है।
सूत्रों के अनुसार जल्द ही भाजपा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी। इससे पहले बीजेपी 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी B कैटेगरी की सीटों को तरजीह दे रही है और उन पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रही है। ये वो सीटे हैं, जिन्हें बीजेपी पिछले विधानसभा चुनावों में हार गई थी।