Police Transfer कटनी पुलिस विभाग में कप्तान का फेरबदल, कई थाना, चौकी प्रभारी इधर से उधर, देखें लिस्ट
Police Transfer कटनी जिला में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने किया है। इस बदलाव में कई थाना, चौकी प्रभारी तथा विभाग प्रभारी इधर से उधर किये गए हैं।
12 उपनिरीक्षकों की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए गए। रक्षित केंद्र में पदस्थ उप निरीक्षक सिद्धार्थ राय को उमरियापान थाना प्रभारी बनाया गया है। यहां पदस्थ उनि अनिल काकड़े को कुठला थाना भेजा गया है। इसके अलावा उनि प्रियंका राजपूत को चुनाव सेल, रेनू त्रिपाठी को प्रभारी शिकायत शाखा, रश्मि सोनकर को प्रभारी विकिपुई, नितिन कमल को स्लीमनाबाद थाना, योगेश मिश्रा को विजयराघवगढ़, सेल्वाराज पिल्लई को बहोरीबंद, ओंकार सिंह गौठरिया को रंगनाथनगर, कार्य. उनि दिनेश तिवारी को ढीमरखेड़ा, दुर्गेश तिवारी को कोतवाली, रामकुमार झारिया को यातायात व रमाकांत दुबे को प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र हरदुआ रीठी भेजा है।
देखें Transfer लिस्ट
You must be logged in to post a comment.