Latest

Train Route Changed: 21 से 25 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी संघमित्रा एक्सप्रेस सहित यह Train, इंडियन रेलवे ने जारी किया ट्रेन रुट

Train Route Changed: 21 से 25 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी संघमित्रा एक्सप्रेस सहित यह Train, इंडियन रेलवे ने जारी किया ट्रेन रुट। रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्लारशाह खंड के मध्य तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के चलते कटनी होकर चलने वाली कुछ यात्री गाडिय़ां परिवर्तित मार्ग से होकर गन्तव्य को जाएंगी।

इसे भी पढ़ें-  Jabalpur News : मकान खाली करवाने में हुई धक्का-मुक्की, एक शख्स की मौत, YMCA संगठन पर लगा आरोप

धर्मावरम जंक्शन, वाडी, दौंड जंक्शन, मनमाड, इटारसी जंक्शन रूट से गंतव्य को जाएगी

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 12295/12296 एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस 21 सितंबर से 25 सितंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए धर्मावरम जंक्शन, वाडी, दौंड जंक्शन, मनमाड, इटारसी जंक्शन रूट से गंतव्य को जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 25 सितंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए सिकंदराबाद, मुदखेड़ जंक्शन, पिंपल खुटी, माजरी जंक्शन रूट से गंतव्य को जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें-  Jobs रेलवे, बैंक, SSC समेत कई विभागों में निकली वैकेंसी, 10th पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए सुनहरा मौका

इसी तरह गाड़ी संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस 22 सितंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए पेद्दपल्ली जंक्शन, मुदखेड़ जंक्शन, पिंपल खुटी, माजरी जंक्शन रूट से गंतव्य को जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12649 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 22, 23, 24, 25 सितंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर निर्धारित रूट के बजाए गुंटकल, वाडी, करवन्दिया, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी जंक्शन रूट से गंतव्य को जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12650 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस 18, 19, 21, 23, 24, 25 सितम्बर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए इटारसी जंक्शन, खंडवा, भुसावल, जलगांव, मनमाड, करवन्दिया, वाडी, गुंटकल रूट से गंतव्य को जाएगी।

इसे भी पढ़ें-  Crime Kundali Of Khalistani: इन देशों में फैले हैं खालिस्तान के तार, कौन हैं मास्टरमाइंड; पढ़ें सबकी क्राइम कुंडली