IRCTC Offer Tour Packages: Only 42520 Rs. में कभी आबो गुजरात- 7 दिन की सैर करने, Booking Start Now
IRCTC Offer Tour Packages: Only 42520 Rs. में कभी आबो गुजरात- 7 दिन की सैर करने, Booking Start Now। आने वाले दिनों में यदि आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गुजरात जाने का प्लान बना सकते हैं।
दरअसल गुजरात के सैर-सपाटे के लिए आईआरसीटीसी ने एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के तहत IRCTC 8 दिन और 7 रात के लिए गुजरात की सैर कराएगा। इस टूर पैकेज को GARVI GUJARAT (CDBG09) नाम दिया गया है।
Parliament Special Session 2023: संसद के विशेष सत्र से पहले सरकार ने 17 सितंबर को बुलाई सर्वदलीय बैठकParliament Special Session 2023: संसद के विशेष सत्र से पहले सरकार ने 17 सितंबर को बुलाई सर्वदलीय बैठक
9 अक्टूबर से शुरु होगा टूर पैकेज
IRCTC का गुजरात टूर पैकेज 9 अक्टूबर को शुरू होगा। इस पैकेज के तहत यात्रियों को स्टैचू ऑफ यूनिटी, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, बेट द्वारका, अहमदाबाद, मोढेरा, पाटन जैसे दर्शनीय स्थलों की सैर कराई जाएगी। इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को काफी सस्ते में फ्लाइट मोड में सैर कराई जाएगी।
टूर पैकेज में ये है खासियत
IRCTC का गुजरात टूर पैकेज 8 दिन और 7 रात के लिए होगा।
टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 42,520 रुपए है।
इसके तहत यात्रियों के रहने और खाने की भी व्यवस्था कराई जाएगी।
टूरिस्टों को यात्रा के दौरान ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी दिया जाएगा।
टूर पैकेज की बुकिंग IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से की जा सकती है।
पर्यटन का प्रमुख केंद्र है गुजरात
पर्यटन के लिहाज के गुजरात काफी समृद्ध राज्य हैं। गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, लक्ष्मी विलास पैलेस, पोरबंदर शहर, अक्षरधाम मंदिर, रानी की वाव, साबरमती आश्रम, वाटसन संग्रहालय, गांधी म्यूजियम, स्वामी नारायण, द्वारका मंदिर, गिर अभयारण्य के साथ सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर जैसे कई दर्शनीय स्थल हैं।