Latest

Doctor Suicide: लेडी डॉक्टर ने लगाई फांसी, लेटर में पति को कहा

Doctor Suicide

: लेडी डॉक्टर ने लगाई फांसी, लेटर में पति को कहा  गांधी नगर के द्वारिका धाम कालोनी में रहने वाली दंत चिकित्सक जूही कपूर ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।

यह कदम उठाने से पहले उन्होंने अपने पति को फोन किया और उन्हें अलविदा कहते हुए कहा कि मैं जान देने जा रही हूं।

जब तक वह घर पहुंचे , तब तक देर हो चुकी थी। घटना मंगलवार दोपहर करीब एक बजे की है। पुलिस को महिला का एक सुसाइड नोट मिला है कि उसमें जान देने का कारण तनाव को बताया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें-  Eklavya Atithi Shikshak: अब एकलव्य अतिथि शिक्षकों ने उठाई मांग, सीएम शिवराज को लिखा पत्र

घटना के वक्त बच्चे गए थे स्कूल

गांधी नगर थाना प्रभारी प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि द्वारिका धाम में जूही कपूर अपने पति ऋषि कपूर के साथ रहती थी। पति भी दंत चिकित्सक हैं। करीब 11 साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। दोनों के दो 10 और छह वर्ष के दो बच्चे हैं। मंगलवार दोपहर में बच्चे स्कूल गए थे और डा ऋषि कपूर बाहर थे। दोपहर में उनके पास पत्नी को फोन आया और उसने खुदकुशी करने की बात कही यह सुनकर वह बदहवास हालत में तुरंत घर की तरफ भागे। जहां पहुंचने पर पत्नी फांसी पर लटकी मिली। घर के दरवाजे खुले थे। बाद में उन्होंने गांधीनगर पुलिस को सूचना दी।

सुसाइड नोट में यह लिखा

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक सुसाइड नोट बरामद किया। वह इंग्लिश में था। सुसाइड नोट में जूही कपूर ने अपने पति के लिए लिखा था कि आपने मुझे काफी खुशहाल जिंदगी दी, लेकिन मैं अंदर से काफी टूट चुकी हूं और तनाव से गुजर रही हूं। पुलिस मामले में स्वजन के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

इसे भी पढ़ें-  खाना पीना छोड़ने का नाम तप नहीं है बल्कि मन को नियंत्रण में रखकर अपने में रमना वास्तविक तप की श्रेणी में आता है