Road Accident भरतपुर से मथुरा जा रही बस भीषण हादसे की चपेट में आई , अब तक 12 यात्रियों की मौत
Road Accident भरतपुर से मथुरा जा रही बस का भीषण हादसे की चपेट में आई , अब तक 12 यात्रियों की मौत । राजस्थान के भरतपुर से एक भयानक हादसे का शिकार हो गईं है। अब तक मिली खबर के अनुसार, यात्रियों से भरी बस गुजरात से मथुरा जा रही थी। भरतपुर में इसका भीषण एक्सीडेंट हुआ जिसमें कम से कम 12 लोगों की जान गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, बस में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बैठे हुए थे। राजस्थान के भरतपुर में आज बस हादसे का शिकार हो गई।
हन्तरा ओवरब्रिज के पास हुआ हादसा
अब तक हादसे की असल बजह सामने नहीं आई है। बस को सुबह-सुबह ही किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। जानकारी के मुताबिक बस, गुजरात से भरतपुर होते हुए मथुरा जा रही थी। यहां नेशनल हाईवे पर हन्तरा ओवरब्रिज के पास सुबह-सुबह इसकी किसी अज्ञात वाहन के साथ टक्कर हो गई। इसमें अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।