FEATUREDLatestRajasthanराष्ट्रीय

Road Accident भरतपुर से मथुरा जा रही बस भीषण हादसे की चपेट में आई , अब तक 12 यात्रियों की मौत

Road Accident भरतपुर से मथुरा जा रही बस का भीषण हादसे की चपेट में आई , अब तक 12 यात्रियों की मौत । राजस्थान के भरतपुर से एक भयानक हादसे का शिकार हो गईं है। अब तक मिली खबर के अनुसार, यात्रियों से भरी बस गुजरात से मथुरा जा रही थी। भरतपुर में इसका भीषण एक्सीडेंट हुआ जिसमें कम से कम 12 लोगों की जान गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, बस में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बैठे हुए थे। राजस्थान के भरतपुर में आज बस हादसे का शिकार हो गई।

इसे भी पढ़ें-  Learn Aadhar Card Lock System Online: SMS से ऐसे लॉक करें अपना आधार कार्ड

हन्तरा ओवरब्रिज के पास हुआ हादसा

अब तक हादसे की असल बजह सामने नहीं आई है। बस को सुबह-सुबह ही किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। जानकारी के मुताबिक बस, गुजरात से भरतपुर होते हुए मथुरा जा रही थी। यहां नेशनल हाईवे पर हन्तरा ओवरब्रिज के पास सुबह-सुबह इसकी किसी अज्ञात वाहन के साथ टक्कर हो गई। इसमें अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें-  Train Cancel आज 21 सितम्बर को जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस निरस्त