katni

Katni: कटनी में भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन 3 अक्टूबर को

Katni: कटनी में भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन 3 अक्टूबर को कटनी जिला सैनिक कल्याण के सेवा निवृत्त अधिकारी कर्नल डॉ शास्त्री प्रसाद त्रिपाठी द्वारा जानकारी दी गई है कि भूतपूर्व सैनिकों की जिला स्तरीय रैली 03 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार समय प्रातः 10ः30 बजे से सत्यम मैरिज गार्डन, बस स्टेण्ड रोड, रविदास तिराहा के सामने नदीपार कटनी से आयोजित की जाएगी।

रैली में जबलपुर से सी.डी.ए. रिकॉर्ड ऑफिस, ई सी एच एस इत्यादि के प्रतिनिधियों के आने की उम्मीद है। जिला प्रशासन के अधिकारी भी रैली में भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुलझाने के लिए उपस्थिति देंगे। सभी भूतपूर्व सैनिको वीर नारियों एवं सैनिक विधवाओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर रैली को सफल बनाते हुये इसका लाभ ले ।

रैली में स्वल्पाहार एवं मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था की जाएगी वीर नारियों एवं भूतपूर्व सैनिको की विधवाओं को विशेषरूप से सम्मानित किए जाने का प्रावधान है ।

इसे भी पढ़ें-  Crime मंहगी कार से हो रही थी गांजे की तस्करी, कटनी की बाकल पुलिस ने 14 किलो गांजा सहित एक को पकड़ा

इस रैली में सम्मिलित होने के लिए भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं से अनुरोध है कि ये अपनी की पूर्व सूचना जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कटनी के दूरभाष नं 07622-223144 या मोबाईल नं 8349298166 पर 21 सितम्बर तक अवश्य देने का कष्ट करें, जिससे कि सभी के लिए उपयुक्त खानपान की व्यवस्था की जा सके ।

इसे भी पढ़ें-  कार्यालय समय पर नहीं देते जानकारी नतीजतन देर से मिलता है वेतन

कर्नल डॉ शास्त्री प्रसद त्रिपाठी ने जिन भूतपूर्व सैनिकों की समस्या तथा शिकायत जिला प्रशासन के किसी भी विभाग या पुलिस से है, तो वे अपनी शिकायत एवं समस्या का आवेदन समस्त संबंधित कागजात के साथ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कटनी में 21 सितम्बर 2023 तक प्रेषित करने का कष्ट करें, जिससे कि रली में उनका हल निकाला जा सके ।

इसे भी पढ़ें-  Katni Crime नशे के लिए महिला ने पैसे नहीं दिए तो कर दिया चाकू से हमला