LatestSportsक्रिकेटराष्ट्रीय

India vs Sri Lanka Asia Cup 2023 भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया

India vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Highlights: एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारतीय टीम ने अपने दूसरे मैच श्रीलंका को 41 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है। अब भारत का मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। हालांकि, इससे पहले टीम इंडिया को बांग्लादेश से एक मैच खेलना है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए और इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 172 रन पर सिमट गई

आगे सुपर-4 के समिकरण, मैच विनर्स की परफॉर्मेंस, एनालिसिस और मैच रिपोर्ट…

14 को श्रीलंका-पाकिस्तान मुकाबला नॉकआउट जैसा
सुपर-4 स्टेज में भारत के 4 पॉइंट्स हैं। अब 14 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला नॉकआउट की तरह होगा। क्योंकि दोनों ही टीमों के 2-2 पॉइंट्स हैं, इनमें से जो भी टीम जीतेगी वो 4 पॉइंट्स के साथ फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।बांग्लादेश भारत के खिलाफ आखिरी मैच जीतने पर भी 2 ही पॉइंट्स कर पाएगा, इसलिए वो बाहर हो चुका है।

इसे भी पढ़ें-  Uttarkashi tunnel rescue Live: सिल्क्यारा टनल से निकल रहे हैं फंसे हुए 'श्रमवीर', अब तक 9 मजदूर आए बाहर

ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट

  • पहला (पथुम निसांका- 6 रन): तीसरे ओवर की पहली बॉल जसप्रीत बुमराह ने गुड लेंथ पर आउट स्विंगर फेंकी। निसांका विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच हो गए।
  • दूसरा (कुसल मेंडिस- 15 रन): 7वें ओवर की चौथी बॉल जसप्रीत बुमराह ने फुलर लेंथ स्लोअर फेंकी। मेंडिस कवर्स पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच हो गए।
  • तीसरा (दिमुथ करुणारत्ने- 2 रन): 8वें ओवर की पहली बॉल मोहम्मद सिराज ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ फेंकी। करुणारत्ने कट करने गए, लेकिन फर्स्ट स्लिप में शुभमन गिल के हाथों कैच हो गए।
  • चौथा (सदीरा समरविक्रमा- 17 रन): 18वें ओवर की तीसरी बॉल कुलदीप यादव ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फ्लाइटेड फेंकी। समरविक्रमा आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन स्टंपिंग आउट हो गए।
  • पांचवां (चरिथ असालंका- 22 रन): 20वें ओवर की दूसरी बॉल कुलदीप यादव ने लेग स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी। असालंका ने स्वीप लगाया, लेकिन बॉल हवा में खड़ी हो गई। विकेटकीपर केएल राहुल ने डाइव लगाई और कैच पकड़ लिया।
  • छठा : (दसुन शनाका- 9 रन): 26वें ओवर की पहली बॉल पर जडेजा ने दसुन शनाका को स्लिप पर रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।
  • सातवां: (धनंजय डी सिल्वा- 41 रन): 38वें ओवर की तीसरी बॉल पर जडेजा ने गिल के हाथों कैच कराया। मिडिल स्टंप की फुलर लेंथ बॉल को मिडऑन पर खेला और गिल को कैच थमा बैठे।
इसे भी पढ़ें-  OMG.. लो भैया यहां प्रत्याशी के समर्थकों ने स्टाम्प पेपर में लिखा पढ़ी कर हार जीत पर लगा ली एक लाख की शर्त

पावरप्ले में श्रीलंका ने गंवाए 3 विकेट
214 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने तीसरे ओवर में पथुम निसांका (6 रन) का विकेट गंवा दिया। कुसल मेंडिस (15 रन) ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन 7वें ओवर में वह भी बुमराह का शिकार हो गए। 8वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने दिमुथ करुणारत्ने (2 रन) को पवेलियन भेज दिया। श्रीलंका ने शुरुआती 10 ओवर में 39 रन बनाने में ही 3 विकेट गंवा दिए।

इसे भी पढ़ें-  DevDiwali Deepdan: घाटों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने एकसाथ दीप जलाए, रोशनी से बाबाघाट जगमगा गया