Latestमध्यप्रदेश

IMD Heavy Rain Alert कटनी सहित इन जिलों में गरज चमक और वज्रपात की संभावना, यलो अलर्ट जारी

IMD Heavy Rain Alert मानसून भले ही अंतिम पड़ाव की ओर है, लेकिन इसके बाद भी प्री मानसून की तरह गरज-चमक वाली बार‍िश भी हो रही है। मौसम विभाग ने सिवनी, मंडला, बालाघाट और मुरैना जिलों के लिए मध्यम से भारी बार‍िश/वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही रीवा, सागर, शहडोल, भोपाल, नर्मदापुरम और ग्वालियर संभागों के जिलों में तथा छिंदवाड़ा, भिंड, डिंडोरी, श्योपुर कलां, बुरहानपुर और कटनी जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक और वज्रपात की संभावना को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसे भी पढ़ें-  Krashak Mitra Yojna KYC: सीएम शिवराज आज भोपाल में करेंगे कृषक मित्र योजना के फार्म भरवाने का शुभारंभ, युवाओं को देंगे ऋण

गरज-चमक के समय सावधानियां

मौसम विभाग ने बताया है कि गरज-चमक के दौरान संभव हो तो यात्रा से बचें। सुरक्षित आश्रय लें। पेड़ों के नीचे शरण न लें। कंक्रीट के फर्श पर न लेटें। कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें। इलेक्ट्रिकल उपकरणों का प्लग निकाल दें। हवा पानी के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकलें।

इसे भी पढ़ें-  MP के सभी नर्सिंग कॉलेजों की CBI जांच तीन माह में करने HC के आदेश

मध्य प्रदेश में कोई मजबूत सिस्टम के सक्रिय न होने के चलते फिलहाल दो-तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बार‍िश के आसार है, लेकिन 13 और 14 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने जा रहा है।

इसके असर से 15 सितंबर से प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बार‍िश होने का अनुमान है। नई मौसम प्रणाली के प्रभाव से 21-22 सितंबर तक बार‍िश का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान रीवा, सागर, ग्वालियर, चंबल में भारी बार‍िश तो नर्मदापुरम, भोपाल सहित आसपास के जिलों में हल्की बार‍िश होने का अनुमान जताया है।

इसे भी पढ़ें-  Rail news जबलपुर रेल जोन अंतर्गत सीमित ऊँचाई वाले 2 सब-वे यानि LHS बनाए गए, 35 बनाने का लक्ष्य